दुनियाः पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर हमला, 8 आतंकी ढेर और बाइडेन-ट्रंप ने अपने प्राइमरी चुनाव जीते

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में 12 मजदूरों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। अमेरिका ने पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनावों में अनियमितताओं को उजागर करते हुए लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है।

पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर हमला, 8 आतंकी ढेर और बाइडेन-ट्रंप ने अपने प्राइमरी चुनाव जीते
पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर हमला, 8 आतंकी ढेर और बाइडेन-ट्रंप ने अपने प्राइमरी चुनाव जीते
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर हमला, 8 हमलावर ढेर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बम और भारी गोला-बारूद से लैस बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के उग्रवादी बुधवार को ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर में जबरन घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों ने बंदरगाह के अहाते पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने हमले को नाकाम कर दिया और आठ हमलावरों को मार गिराया। डॉन डॉट कॉम’ ने मकरान आयुक्त सईद अहमद उमरानी के हवाले से बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची, जहां भीषण गोलीबारी जारी है।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सुरक्षा बलों ने ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण (जीपीए) परिसर पर हमले को नाकाम कर दिया और आठ हमलावरों को मार गिराया। खबर में कहा गया है कि बंदरगाह परिसर में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान हमलावर मारे गये। अखबार की खबर के मुताबिक प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के माजिद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान में लंबे समय से हिंसा छिड़ी है। पूर्व में बलूच विद्रोही समूहों ने 60 अरब अमेरिकी डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजनाओं को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं। सीपीईसी के अंतर्गत कई परियोजनाओं में हजारों चीनी नागरिक पाकिस्तान में काम कर रहे हैं। अलगाववादी बीएलए बलूचिस्तान में चीन के निवेश का विरोध करता है और चीन और पाकिस्तान पर संसाधन संपन्न प्रांत के शोषण का आरोप लगाता है।

बाइडेन और ट्रंप ने अपने-अपने दलों के प्राइमरी चुनाव जीते

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अपने दलों के प्राइमरी चुनाव जीत लिए हैं जिससे इन दोनों नेताओं के बीच इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में फिर से मुकाबला होने की संभावना बढ़ गई है। दोनों ही नेता अपने-अपने दलों के संभावित उम्मीदवार हैं। 77 वर्षीय ट्रंप और 81 साल के बाइडन ने मंगलवार को एरिज़ोना, इलिनोइस, कन्सास और ओहायो में जीत हासिल की। ट्रंप ने फ्लोरिडा में भी रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत हासिल की जहां डेमोक्रेट अपने प्राइमरी चुनाव नहीं करा रहे हैं।

फ्लोरिडा में ट्रंप ने रिपब्लिकन प्राइमरी में सभी 125 डेलीगेट हासिल किए। दक्षिण कैरोलिना की भारतीय मूल की पूर्व गवर्नर निक्की हैली ने 14 प्रतिशत मत हासिल किए जबकि फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस को चार फीसदी मत मिले। हेली और डेसेंटिस दोनों ही राष्ट्रपति पद की दौड़ से हट गए हैं। ट्रंप फ्लोरिडा के मतदाता हैं और उन्होंने पाम बीच पर स्थित एक मनोरंजन केंद्र में मंगलवार को वोट डालने के बाद मुस्कुराते हुए पत्रकारों से कहा, “मैंने डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया है।” ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार ब्रायन ह्यूजेस ने कहा कि नतीजों पर पूर्व राष्ट्रपति का असर पूरी तरह से दिखा। उन्होंने कहा कि फ्लोरिडा में उनका असर नवंबर तक जारी रहेगा।


पीएम मोदी ने पुतिन के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति से बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित होने के बाद व्लादिमीर पुतिन से फोन के जरिए बातचीत कर बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई पर चर्चा की। ठीक इसके बाद पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी फोन पर बात किया।

पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर पुतिन से बातचीत में भारत का रुख दोहराते हुए कहा था कि कूटनीति और बातचीत के जरिए मसले का हल निकाला जाना चाहिए। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी पीएम मोदी ने बातचीत के जरिए जंग का हल निकालने को कहा। मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत के बाद कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति से भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने पर अच्छी बातचीत हुई। शांति के सभी प्रयासों और चल रहे संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के लिए भारत के निरंतर समर्थन से भी उन्हें अवगत कराया। भारत हमेशा मानवीय सहायता जारी रखेगा।''

पाकिस्तान में कोयला खदान विस्फोट में 12 की मौत, 8 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में 12 मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बलूचिस्तान के माइन्स इंस्पेक्टर अब्दुल गनी बलूच ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि हरनाई जिले में गुफा के अंदर जहरीली गैस जमा होने के कारण मंगलवार रात विस्फोट हुआ।

उन्होंने कहा कि जब विस्फोट हुआ तब 12 मजदूर खदान के अंदर काम कर रहे थे और फंसे हुए साथियों को बचाने की कोशिश में आठ और मजदूर खदान में घुस गए। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, कोयला खदान के और ढहने से वो भी फंस गए।" उन्होंने बताया कि बचाव दल ने अभियान पूरा कर लिया है और खदान से 12 शव और आठ घायल लोगों को निकाला है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बयान में, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना में बहुमूल्य जिंदगियों के नुकसान पर गहरा दुख जताया।


अमेरिका ने पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए मतदान में अनियमितताओं को उजागर किया

अमेरिका ने पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए आम चुनावों में अनियमितताओं को उजागर करते हुए नकदी संकट से जूझ रहे इस देश के लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने और आतंकवादी खतरों का मुकाबला करने के लिए सहयोग करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष बयान दर्ज कराएंगे, जो ‘चुनावों के बाद पाकिस्तान: पाकिस्तान में लोकतंत्र के भविष्य की जांच और अमेरिका-पाकिस्तान संबंध’ विषय पर सुनवाई कर रही है।

लू वही राजनयिक है जिनकी अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत असद मजीद को कथित चेतावनी, इस्लामाबाद में दूत द्वारा भेजे गए एक ‘साइफर’ (गुप्त राजनयिक संदेश) का विषय थी। उसी राजनयिक संचार का इस्तेमाल बाद में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2022 में उनकी सरकार को हटाने की अमेरिकी साजिश का आरोप लगाने के लिए किया था। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक पर उसी गोपनीय दस्तावेज के दुरुपयोग के आरोप में मुकदमा चल रहा है। मंगलवार को अपलोड की गई लिखित गवाही में, लू ने दोनों देशों से संबंधित कई मुद्दे उठाए और पाकिस्तान में अमेरिकी नीति के बारे में आगे की रूपरेखा रखी।

 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia