दुनिया की खबरें: बांग्लादेश में अवामी लीग का ढाका लॉकडाउन, आगजनी की घटना और स्पेन में बर्ड फ्लू का प्रकोप
मंगलवार रात और बुधवार तड़के, उपद्रवियों ने गाजीपुर में अलग-अलग स्थानों पर तीन बसों में आग लगा दी, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई।

बांग्लादेश में गुरुवार को, अवामी लीग पार्टी ने ढाका लॉकडाउन का आयोजन किया। इस बीच अलग-अलग घटनाओं में आगजनी देखने को मिली।
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, अवामी लीग के ‘लॉकडाउन’ के समर्थकों और विरोधियों ने गुरुवार सुबह गाजीपुर में अलग-अलग प्रदर्शन किए। वहीं दूसरी ओर, सुबह से ही ढाका इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीयूईटी) और कई अन्य संस्थानों के छात्र लॉकडाउन के विरोध में लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतर आए।
डीयूईटी और अन्य संस्थानों के स्टूडेंट्स रेल गेट और अन्य प्रमुख स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने शिब्बारी चौराहे पर इकट्ठा होकर प्रतिबंधित अवामी लीग के खिलाफ नारे लगाए।
इस बीच, इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश के कार्यकर्ताओं ने शिब्बारी में एकत्रित होने से पहले कई इलाकों में मोटरसाइकिल रैलियां और जुलूस निकाले।
'जिला जुबो लीग' के कार्यकर्ताओं ने श्रीपुर के सी एंड बी इलाके में ढाका-मयमनसिंह राजमार्ग पर टायर जलाकर लॉकडाउन के समर्थन में प्रदर्शन किया।
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार गाजीपुर शहर के कई स्थानों पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सदस्यों को तैनात किया गया था ताकि आम लोगों के रोजमर्रा के काम को बाधित करने के किसी भी अवैध प्रयास को रोका जा सके।
मंगलवार रात और बुधवार तड़के, उपद्रवियों ने गाजीपुर में अलग-अलग स्थानों पर तीन बसों में आग लगा दी, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश में कई जगहों पर धमाके की जानकारी भी सामने आई। इसके साथ बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई जगहों से आगजनी की खबरें भी सामने आई।
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार आशुलिया पुलिस स्टेशन के नरसिंहपुर क्षेत्र, गाजीपुर, श्रीपुर उपजिला, और सूत्रापुर में अलग-अलग घटनाओं में पब्लिक बसों और प्राइवेट गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।
स्पेन में बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ा, सरकार ने सभी पोल्ट्री फार्म बंद करने के दिए आदेश
स्पेन में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप के चलते पोल्ट्री फार्म को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया गया है। देश के कृषि, मत्स्य पालन और खाद्य मंत्रालय (एमएपीए) ने गुरुवार को इसे लेकर बयान जारी किया।
यह फैसला पिछले हफ्ते की घोषणा का विस्तार है, जब स्पेन ने बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में पोल्ट्री फार्मों को घर के अंदर रखने का आदेश दिया था।
मंत्रालय का कहना है कि एवियन इन्फ्लूएंजा के प्रसार की रोकथाम और नियंत्रण के लिए ये कदम उठाया है। बंद करने के इन उपायों का उद्देश्य पोल्ट्री और प्रवासी पक्षियों के बीच संपर्क को रोकना है जो वायरस के वाहक हो सकते हैं।
मंत्रालय के अनुसार, उनका ये कदम अत्यधिक संक्रामक रोग के प्रसार को रोकने के निवारक उपायों को और सुदृढ़ करता है। आधिकारिक राजपत्र (बीओई) में सरकार ने हर पोल्ट्री फार्म को बंद करने को कहा है जिसमें जैविक फार्म और स्वयं उपभोग के लिए फार्म या सीधे बिक्री के लिए अंडे या मांस का उत्पादन करने वाले फार्म भी शामिल हैं।
इसके मुताबिक मुर्गीपालन और अन्य पक्षियों का खुले में पालन-पोषण और रखरखाव पूरी तरह से बैन होगा, हालांकि जहां यह संभव न हो, वहां अधिकारी कई शर्तों के साथ मुर्गीपालन को खुले में रखने की अनुमति दे सकते हैं। इस आदेशानुसार फार्म्स पर नेटिंग या प्रोटेक्टिव कवरिंग लगाकर वाइल्ड बर्ड्स से संपर्क रोका जाना जरूरी होगा।
पिछले आदेश में सभी फार्म्स को पूरी तरह बंद करने का आदेश नहीं दिया गया था, बल्कि आउटडोर रियरिंग (खुली हवा में पालन) पर प्रतिबंध लगाया गया था।
यह आदेश पूरे यूरोप में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जारी किया गया है। जुलाई से अब तक 139 मामले सामने आए हैं, और स्पेन में 14 मामले सामने आए हैं, जिनमें से आधे कैस्टिल और लियोन क्षेत्र में हैं।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुरक्षा चिंताओं के चलते इंटरनेट सेवा निलंबित
गृह विभाग द्वारा जारी सुरक्षा अलर्ट के बाद पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में राजधानी क्वेटा को छोड़कर शेष स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
प्रांतीय सरकार के गृह विभाग द्वारा बुधवार को सुरक्षा अलर्ट जारी करने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा 16 नवंबर तक निलंबित रहेंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग एन-70 के लोरलाई खंड पर भी सभी परिवहन सेवाओं के जरिये की जाने वाली यात्राएं 14 नवंबर तक यात्रा स्थगित कर दी गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय प्रांत में सुरक्षा अलर्ट और मौजूदा परिस्थितियों के कारण लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा कारणों से क्वेटा के छावनी क्षेत्र के सभी स्कूल बुधवार से 16 नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा, ‘‘ संपूर्ण प्रांत के ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia