दुनिया की खबरें: चीन ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी और नाइजीरिया में एक स्कूल से 25 लड़कियों का अपहरण

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने अमेरिकी एडमिरल डेरिल कॉडल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका इस मामले को विवेकपूर्ण तरीके से संभालेंगे।’’

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

चीन ने सोमवार को चेतावनी दी कि यदि अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने परमाणु पनडुब्बी के संयुक्त उत्पादन के समझौते के बाद बीजिंग को नियंत्रित करने की दिशा में अपना सामरिक ध्यान केंद्रित किया तो उनके प्रति चीनी दृष्टिकोण भी ‘‘बदल’’ जाएगा।

चीन की यह कड़ी प्रतिक्रिया उस वक्त आई जब एक अमेरिकी नौसेना अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कोरिया द्वारा अमेरिकी सहयोग से निर्मित की जाने वाली परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बियों का इस्तेमाल बीजिंग का मुकाबला करने के लिए किया जाएगा।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने अमेरिकी एडमिरल डेरिल कॉडल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका इस मामले को विवेकपूर्ण तरीके से संभालेंगे।’’

सियोल में चीन के राजदूत दाई बिंग ने चेतावनी दी कि दक्षिण कोरिया-अमेरिका को बीजिंग को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अपने गठबंधन ढांचे का विस्तार नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे यह गठबंधन उत्तर कोरियाई खतरों से निपटने के अपने घोषित उद्देश्य से भटक जाएगा।

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बिंग के हवाले से कहा, ‘‘यदि दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन के सामरिक उद्देश्य में कोई बदलाव होता है, तो इस गठबंधन के प्रति चीन का नजरिया भी बदल जाएगा।’’

अमेरिकी एडमिरल डेरिल कॉडल ने दक्षिण कोरियाई मीडिया को बताया कि ‘‘मेरा मानना ​​है कि चीन का मुकाबला करने के लिए उस पनडुब्बी का उपयोग एक स्वाभाविक अपेक्षा है।’’

नाइजीरिया के एक स्कूल से बंदूकधारियों ने 25 लड़कियों का अपहरण किया, एक कर्मी की हत्या

अफ्रीकी देश नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित एक हाई स्कूल पर बंदूकधारियों ने सोमवार सुबह हमला कर 25 छात्राओं का अपहरण कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नाइजीरिया के उत्तरी क्षेत्र में स्कूल अपहरण की नवीनतम घटना में स्कूल का एक कर्मचारी मारा गया तथा एक अन्य घायल हो गया। उसने बताया कि केब्बी राज्य के बोर्डिंग स्कूल से अपहरण की इस घटना की जिम्मेदारी अब तक किसी समूह ने नहीं ली है।

पुलिस के मुताबिक घटना स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हुई और लड़कियों को उनके छात्रावास से अगवा किया गया। पुलिस प्रवक्ता नफीउ अबुबकर कोटारकोशी ने बताया कि बोर्डिंग स्कूल राज्य के डैंको-वासागु इलाके के मागा में स्थित है।

कोटरकोशी ने बताया कि हमलावर अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे और लड़कियों का अपहरण करने से पहले उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलीबारी की।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एक संयुक्त टीम संदिग्धों के भागने के मार्गों और आसपास के जंगलों में समन्वित खोज और बचाव अभियान चला रही है, जिसका उद्देश्य अपहृत छात्राओं को छुड़ाना और अपराधियों को गिरफ्तार करना है।’’


पाकिस्तान में रेल पटरी पर विस्फोट, जाफर एक्सप्रेस को फिर निशाना बनाया गया

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कई बार निशाना बनाई गई जाफर एक्सप्रेस यात्री ट्रेन एक विस्फोट से बाल-बाल बच गई। इसका परिचालन सुरक्षा चिंताओं के कारण करीब एक सप्ताह तक निलंबित रहा था और एक दिन पहले ही फिर से इसे शुरू किया गया था।

उग्रवादियों ने रविवार को प्रांत के नसीराबाद इलाके में ट्रेन को निशाना बनाया। कुछ महीने पहले ही इस पर एक घातक उग्रवादी हमला हुआ था जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों ने क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के रास्ते में रेलवे पटरी पर रखे गए विस्फोटकों में विस्फोट कर दिया। विस्फोट से पटरी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ।इस विस्फोट के बाद कुछ घंटों के लिए ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

नसीराबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाम सरवर ने टेलीफोन पर बातचीत में बताया कि सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं और उन्होंने उग्रवादियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत भी कर दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘जाफर एक्सप्रेस अपनी यात्रा के दौरान कई दुर्गम पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरती है और ऐसे कई इलाके हैं जहां उग्रवादी विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia