दुनिया की खबरें: मध्य अफ्रीकी गणराज्य के स्कूल में विस्फोट, 29 बच्चों की मौत और ट्रंप ने फिर से किया दावा

मध्य अफ्रीकी गणराज्य की राजधानी के एक उच्च विद्यालय में हुए विस्फोट और उसके बाद मची भगदड़ में 29 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

मध्य अफ्रीकी गणराज्य की राजधानी के एक उच्च विद्यालय में हुए विस्फोट और उसके बाद मची भगदड़ में 29 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

देश के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को बांगुई के बार्थेलेमी बोगांडा उच्च विद्यालय के परिसर में लगे एक विद्युत ट्रांसफार्मर में खराबी आने के बाद उसमें विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही थी और उसी दौरान विस्फोट हो गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट के बाद मची भगदड़ में 16 छात्राओं समेत ज्यादातर पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य की मौत अस्पताल में हुई।

मंत्रालय ने कहा कि 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

घटना के समय, परीक्षाओं में शामिल होने के लिए स्कूल में करीब 5,000 विद्यार्थी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परीक्षा के बीच में उन्होंने ट्रांसफार्मर से जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी।

छात्र एल्विन यालिगाओ ने कहा, ‘‘इमारत हिल गई और हम सभी डर गए। हर कोई जान बचाने का प्रयास कर रहा था।’’

कुछ पीड़ितों की मौत इमारत से बाहर कूदने के कारण हुई, जबकि अन्य की मौत भागने के प्रयास में ऊपरी मंजिलों के भीड़ भरे प्रवेश द्वार पर मची भगदड़ में हुई।

ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का फिर से किया दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवा दिया और दोनों देशों से कहा कि यदि वे लड़ाई जारी रखेंगे तो अमेरिका उनके साथ व्यापार नहीं करेगा।

चार दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान 10 मई को सैन्य टकराव रोकने पर सहमत हुए।

ट्रंप ने नीदरलैंड के हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार को लेकर कई बार फोन पर बात की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैंने कहा, ‘देखिए, अगर आप एक-दूसरे से लड़ते हैं... यह बहुत बुरा हो रहा था, आप जानते हैं कि पिछला हमला कितना बुरा था। यह वास्तव में बहुत बुरा था।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर आप एक-दूसरे से लड़ते हैं, तो हम कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे।’’

ट्रंप ने दावा किया, "प्रधानमंत्री मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह बहुत सज्जन व्यक्ति हैं। वह एक महान इंसान हैं। मैंने उन्हें समझाया। मैंने कहा, अगर आप लड़ने जा रहे हैं तो हम व्यापार समझौता नहीं करेंगे...और आप जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा। नहीं, मैं व्यापार समझौता करना चाहता हूं। हमने परमाणु युद्ध रोक दिया।’’

ट्रंप ने कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद की है। हालांकि, भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ टकराव समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।


नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने 14 सैनिकों की हत्या की

नाइजीरिया के उत्तर-मध्य नाइजर राज्य में सैकड़ों बंदूकधारियों के साथ संघर्ष में 14 सैनिक मारे गए। सेना के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सेना प्रवक्ता अपोलोनिया एनेले के अनुसार, मंगलवार को 300 से अधिक बंदूकधारी मारिगा परिषद क्षेत्र में जंगलों से गांवों पर हमला करने की योजना बना रहे थे, तभी सेना ने उनसे निपटने के लिए सैनिकों को तैनात किया।

एनेले ने बताया कि अभियान में 10 सैनिक घायल भी हो गये। उन्होंने कहा कि कि इस ऑपरेशन में दुश्मनों को भी काफी नुकसान हुआ है।

चीन में बाढ़ के कारण छह लोगों की मौत

दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत में बृहस्पतिवार को भीषण बाढ़ के कारण छह लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लगातार भारी वर्षा और जल प्रवाह के कारण गुइझोऊ के रोंगजियांग और कांगजियांग जिलों में भीषण बाढ़ आ गई है, जिसके कारण बड़े पैमाने पर लोगों को इलाके से निकाला गया है।

बाढ़ प्रभावित इलाकों से 80,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।


फ्रांस में तूफान एवं मूसलाधार बारिश से दो लोगों की मौत, 17 घायल

फ्रांस में हुई तूफान एवं मूसलाधार बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गयी और 17 लोग घायल हो गए। इसके कारण पेड़ उखड़ गए, पेरिस की सड़कों पर पानी भर गया और प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान संसद भवन की छत से पानी टपकने लगा।

प्रधानमंत्री फ्रांसवा बायरू ने पश्चिम एशिया पर भाषण देने के बाद नेशनल असेंबली की टपकती छत की ओर दिलाते हुए कहा, "क्या आपने देखा कि बारिश हो रही है?"

बुधवार शाम को बारिश से पेरिस के मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया।

विधानसभा उपाध्यक्ष रोलांड लेस्क्योर ने चर्चा को रुकवा दिया ताकि अग्निशमन अधिकारी समस्या की जांच कर सकें। लगभग 15 मिनट बाद कार्यवाही फिर से शुरू होने पर लेस्क्योर ने सांसदों को बताया कि रिसाव को ठीक करने के लिए पानी सोखने वाली कालीन का इस्तेमाल किया गया।

फ्रांसीसी नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि तूफान एवं बारिश के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एजेंसी ने कहा कि 110,000 घरों की बिजली भी कट गई।

फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में एक पेड़ गिरने से 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई तथा उत्तर-पश्चिम में एक व्यक्ति की क्वाड-बाइक एक गिरे हुए पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गयी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia