दुनिया की खबरेंः इमरान का दावा, चार लोगों ने रची मारने की साजिश, चीनी रॉकेट बेकाबू, स्पेन ने हवाई क्षेत्र बंद किए

रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की संसद ने आज 2023 के लिए देश के बजट को मंजूरी दे दी। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने क्यूबा पर दशकों पुराने अमेरिकी प्रतिबंधों को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। हालांकि अमेरिका और इजराइल ने इसके के खिलाफ मतदान किया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इमरान का दावा, चार लोगों ने रची मारने की साजिश

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने लॉन्च मार्च पर फायरिंग में घायल होने के बाद आज देश को संबोधित करते हुए बताया कि उन्हें चार गोली लगी थी। साथ ही उन्होंने दावा कि चार लोगों ने उन्हें मारने की साजिश रची थी और इसके सबूत के तौर पर एक वीडियो उनके पास है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो वीडियो जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया उन्हें एक दिन पहले इस साजिश का पता चल गया था। उन्होंने संकेत दिया कि सत्ता में रहते हुए उनके द्वारा बनाए गए संबंधों के माध्यम से उन्हें इस साजिश की जानकारी मिली।

चीनी रॉकेट बेकाबू, स्पेन ने हवाई क्षेत्र बंद किए

चीन का एक रॉकेट शुक्रवार को बेकाबू हो गया जिसकी वजह से स्पेन के कई हवाईअड्डों ने अपने हवाई क्षेत्रों को बंद कर दिया। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना, टैरागोना, इबीसा और रेउस, ला रियोजा और कैस्टिला और लियोन सहित अन्य क्षेत्रों में बाहर जाने वाली उड़ानें के प्रभावित होने की रिपोर्ट है। डेली मेल ने बताया कि यह उपाय लगभग 40 मिनट तक चला, हालांकि स्थानीय रिपोर्ट इबीसा जैसे संभावित स्थानों की ओर इशारा कर रही थीं, जिनमें अभी भी कई घंटों की देरी हो सकती है। बेलिएरिक्स में स्थानीय मीडिया ने कहा कि नियंत्रण से बाहर चीनी अंतरिक्ष यान के कारण होने वाली समस्याओं से द्वीपों और यूके के बीच उड़ानें सबसे अधिक प्रभावित होंगी।


रूस से जंग के बीच यूक्रेन की संसद ने 2023 के बजट को मंजूरी दी

रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की संसद ने आज 2023 के राज्य के बजट को मंजूरी दे दी है। शिन्हुआ न्यूज एग्नेसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 के लिए यूक्रेन का राजस्व लगभग 1.3 ट्रिलियन रिव्निया (35 बिलियन डॉलर) तक पहुंचने के लिए तैयार है, जबकि राज्य व्यय 2.6 ट्रिलियन रिव्निया होगा। रक्षा व्यय बजट में प्रमुख प्राथमिकता होगी, जो कुल खर्च का 43 प्रतिशत है।

यूक्रेन के मंत्री ने कहा कि युद्धग्रस्त देश मुख्य रूप से अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों, अर्थात यूरोपीय संघ, अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से समर्थन का उपयोग करके अपने बजट घाटे को कवर करने की उम्मीद करता है। यूक्रेन की अर्थव्यवस्था के अगले साल 3.2 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है और मुद्रास्फीति 28 प्रतिशत पर रहेगी। यूक्रेन की सरकार ने अनुमान लगाया है कि इस साल देश की अर्थव्यवस्था 32 प्रतिशत सिकुड़ जाएगी और मुद्रास्फीति 29.3 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।

इमरान पर हमले के बाद पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन, लोगों में आक्रोश

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थक पार्टी प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की कोशिश के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर उतर आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई समर्थक खैबर-पख्तूनख्वा में पेशावर टोल प्लाजा पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, रावलपिंडी में चकबेली मोड़ से जीटी रोड को जाम कर दिया गया, जहां हिंसक विरोध प्रदर्शन किए गए। कई जगह प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों के टायरों में भी आग लगा दी और सड़क जाम कर दिया। इमरान पर हमले के खिलाफ धीरे-धीरे पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं। 


UNGA के प्रस्ताव में क्यूबा पर अमेरिकी प्रतिबंध खत्म करने की मांग

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने क्यूबा पर दशकों पुराने अमेरिकी प्रतिबंध को खत्म करने की मांग के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 185 मतों के साथ प्रस्ताव पारित किया गया। अमेरिका और इजराइल ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया और ब्राजील और यूक्रेन ने मतदान में भाग नहीं लिया।

प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासचिव से इसके क्रियान्वयन पर एक रिपोर्ट तैयार करने और अगले वार्षिक सत्र में इसे महासभा के समक्ष प्रस्तुत करने का भी अनुरोध करता है। क्यूबा पर अमेरिका द्वारा लगाए गए आर्थिक, वाणिज्यिक और वित्तीय प्रतिबंध को समाप्त करने का लगातार 30वां प्रस्ताव था। 1962 में पहली बार लगाई गई पाबंदी को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने और सख्त कर दिया था। उन्होंने हवाना को छोड़कर दोनों देशों से सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने समेत और 243 पाबंदी लगा दी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia