दुनिया की खबरें: टैरिफ वार पर भारत को मिला चीन का साथ और पीएम मोदी और पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत

जब ट्रंप द्वारा भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के निर्णय के बारे में पूछा गया, तो गुओ ने कहा, “टैरिफ के दुरुपयोग का चीन हमेशा विरोध करता रहा है और इस पर उसकी नीति स्पष्ट है।”

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर रूसी तेल खरीदने को लेकर टैरिफ लगाने की धमकी के बीच, चीन के विदेश मंत्रालय ने रूस सहित अन्य देशों के साथ अपने व्यापार और ऊर्जा सहयोग को वैध और कानूनी बताया है।

शुक्रवार को नियमित प्रेस वार्ता में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा, “चीन की स्थिति स्पष्ट और स्थिर है। रूस सहित दुनिया भर के देशों के साथ चीन का सामान्य आर्थिक, व्यापार और ऊर्जा सहयोग वैध और कानूनी है। चीन राष्ट्रीय हितों के आधार पर ऊर्जा सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाता रहेगा।”

गौरतलब है कि हाल ही में ट्रंप ने संकेत दिया था कि यदि चीन रूसी तेल खरीदना जारी रखता है, तो उस पर "सेकेंडरी टैरिफ" लगाए जा सकते हैं। व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, “हो सकता है ऐसा हो। मैं अभी नहीं कह सकता, लेकिन हमने भारत के साथ ऐसा किया। संभवतः हम कुछ और देशों के साथ भी ऐसा करेंगे। उनमें से एक चीन हो सकता है।”

गुरुवार को गुओ जियाकुन ने टैरिफ के "दुरुपयोग" का विरोध जताया और इसे लेकर चीन की स्थिति को "स्थिर और स्पष्ट" बताया।

जब ट्रंप द्वारा भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के निर्णय के बारे में पूछा गया, तो गुओ ने कहा, “टैरिफ के दुरुपयोग का चीन हमेशा विरोध करता रहा है और इस पर उसकी नीति स्पष्ट है।”

बता दें कि ट्रंप ने बुधवार को भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 20 जुलाई को लागू हुए पहले के 25 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त है। उन्होंने इसका कारण भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल का निरंतर आयात बताया।

पीएम मोदी और पुतिन के बीच फोन पर बातचीत, यूक्रेन संकट और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने विस्तारपूर्वक जानकारी साझा करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार व्यक्त किया और भारत की यह स्थायी नीति दोहराई कि संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण संवाद और कूटनीति के माध्यम से होना चाहिए।

दोनों नेताओं ने भारत-रूस के विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही, आपसी द्विपक्षीय एजेंडे की प्रगति की समीक्षा भी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने के लिए आमंत्रित किया है, जब 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।


साउथ कैलिफोर्निया में तेजी से फैल रही जंगल की आग, घर छोड़कर जा रहे लोग

भीषण गर्मी के बीच साउथ कैलिफोर्निया के एक घाटी क्षेत्र में तेजी से जंगल की आग फैल रही है। आग के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पास के समुदायों को क्षेत्र खाली करने का आदेश दिया गया है।

कैन्यन फायर नामक यह जंगल की आग स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 1.25 बजे (2025 जीएमटी) पूर्वी वेंचुरा काउंटी में स्थित एक छोटे से शहर पीरू के पास लगी, जो लॉस एंजिल्स से लगभग 77 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है।

कैलिफोर्निया के फॉरेस्ट एंड फायर प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट (कैलिफोर्निया फायर) ने गुरुवार को बताया कि आग कुछ ही घंटों में तेजी से बढ़कर 1,000 एकड़ (लगभग 4.05 वर्ग किलोमीटर) से ज्यादा क्षेत्र में फैल गई और इस पर कोई नियंत्रण नहीं पाया जा सका।

इस आग ने छह घंटे में लगभग 15 वर्ग मील क्षेत्र को जला दिया और 50,000 लोगों को निकासी की चेतावनी जारी कर दी।

स्थानीय अधिकारियों ने वेंचुरा और लॉस एंजिल्स काउंटी में आग के पास के कुछ समुदायों के लिए कई निकासी आदेश और चेतावनियां जारी कीं।

कैलिफोर्निया फायर ने अपने निकासी आदेशों में कहा, "जान को खतरा है। यह तुरंत निकलने का एक कानूनी आदेश है। यह क्षेत्र कानूनन जनता के लिए बंद है।"

लॉस एंजिल्स काउंटी सुपरवाइजर कैथरीन बार्गर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "वेंचुरा-एलए काउंटी लाइन के पास अत्यधिक गर्मी और शुष्क परिस्थितियों में कैन्यन फायर तेजी से फैल रहा है। निकासी के आदेशों को गंभीरता से लें।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, गुरुवार को क्षेत्र का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसमें आर्द्रता 15-17 प्रतिशत थी।

यह आग लॉस पैड्रेस राष्ट्रीय वन में स्थित एक जलाशय, पीरू झील के ठीक दक्षिण में जल रही है। यह कास्टिक झील के पास है, जो जनवरी में ह्यूजेस फायर द्वारा जलाए गए एक लोकप्रिय मनोरंजन क्षेत्र है।

उत्तर-पश्चिमी चीन में अचानक आई बाढ़ से कम से कम 10 लोगों की मौत, 33 लापता

चीन के उत्तर-पश्चिमी गांसू प्रांत के युझोंग काउंटी में अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग लापता हो गए। चीन की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, बृहस्पतिवार से हो रही भारी बारिश के कारण लान्झोउ शहर के निकट पहाड़ी क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आ गई और कम से कम एक बार भूस्खलन हुआ।

मूसलाधार बारिश के कारण जिंगलोंग पर्वतीय क्षेत्र में बिजली और दूरसंचार सेवाएं ठप हो गईं, जिससे चार गांवों के 4,000 से अधिक लोगों का संपर्क टूट गया।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने क्षेत्र में बचाव कार्य एवं बाढ़ की रोकथाम के प्रयास तेज करने का आदेश दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia