दुनिया की खबरें: बांग्लादेश में लाखों नौकरियां गईं और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बारिश से भारी तबाही
अवामी लीग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में बताया, "पिछले एक साल में देश में 500 से ज्यादा कारखाने बंद हुए हैं। लगभग 1,20,000 लोग बेरोजगार हुए हैं। मजदूरों के पास बेरोजगार होकर अपने गांव लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग का कहना है कि पिछले एक साल के दौरान बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हुई है। पार्टी ने कहा कि सैकड़ों कारखाने बंद हुए हैं, जिससे हजारों श्रमिक बेरोजगार हुए हैं।
पिछले एक साल से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चल रही है। इस दौरान सैकड़ों कारखानों के बंद होने से देश में बेरोजगारी बढ़ी है। इस वजह से सरकार को मजदूरों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
अवामी लीग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में बताया, "पिछले एक साल में देश में 500 से ज्यादा कारखाने बंद हुए हैं। लगभग 1,20,000 लोग बेरोजगार हुए हैं। मजदूरों के पास बेरोजगार होकर अपने गांव लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। एक साल में 26.6 अरब डॉलर के बकाया कर्ज में वृद्धि हुई है। वित्तीय प्रणाली में कर्ज ने संकट बढ़ा दिया है।"
पार्टी के मुताबिक, "बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक से संघर्षरत उद्योगों को सहायता की अपेक्षा थी। 1,300 से ज्यादा कंपनियां, जिनमें अधिकांश कपड़ा, परिधान और चमड़ा क्षेत्र से जुड़ी हैं, ने ऋण पुनर्निर्धारण के लिए आवेदन किया है। अब तक केवल 280 को ही मंजूरी मिली है। धीमी निर्णय प्रक्रिया और नौकरशाही जनित बाधाओं के कारण उद्यमी सहायता के लिए प्रतीक्षारत हैं।"
अवामी लीग ने कहा, "हमारा नकदी प्रवाह रुका हुआ है। उत्पादन धीमा हो रहा है, मजदूरों की नौकरियां जा रही हैं और आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान नहीं हो रहा है। इस दर से, कई व्यवसाय टिक नहीं पाएंगे।"
अवामी लीग के मुताबिक, व्यापार प्रमुखों ने चेतावनी दी है कि अगर गति नहीं बदली, तो सभी आवेदनों पर कार्रवाई करने में पांच साल लग सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्र में चूके हुए ऋणों की संख्या दो गुना से ज्यादा बढ़ गई है।
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में बारिश से भारी तबाही, अब तक 406 लोगों की मौत
पाकिस्तान में मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है। खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में पिछले तीन महीनों से भीषण बारिश का दौर जारी है और भारी बारिश व बाढ़ से अब तक 406 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इससे 245 लोग घायल हुए हैं।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के अनुसार, मृतकों में 167 महिलाएं और 108 बच्चे शामिल हैं। वहीं, घायलों में 121 पुरुष, 92 महिलाएं और 32 बच्चे हैं।
ब्यूनर जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां 237 लोगों की मौत हुई और 128 लोग घायल हुए। इसके अलावा, विभिन्न जिलों में भी भारी तबाही दर्ज की गई है, स्वाबी में 42, शांगला में 36, मानसेहरा में 25, बाजौर में 22 और स्वात में 20 लोगों की मौत हुई है।
पीडीएमए की रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बारिश और बाढ़ से केपी में 2,810 मकानों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें 2,136 आंशिक और 674 पूरी तरह नष्ट हुए। केवल ब्यूनर जिले में ही 1,469 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इसके अलावा, 324 शैक्षणिक संस्थान प्रभावित हुए हैं, जिनमें 18 स्कूल पूरी तरह और 306 आंशिक रूप से नष्ट हुए। साथ ही, बाढ़ और बारिश से 5,916 पशुओं की मौत भी हो गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, पूरे पाकिस्तान में 26 जून से अब तक 788 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के आंकड़ों के अनुसार, मृतकों में 200 बच्चे, 117 महिलाएं और 471 पुरुष शामिल हैं।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का भारत दौरा रद्द
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की इस सप्ताह प्रस्तावित भारत यात्रा रद्द हो गई है। काबुल स्थित सूत्रों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्तों में नया बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में मुत्ताकी की दिल्ली यात्रा दोनों देशों के संबंधों के लिए अहम साबित हो सकती थी।
सूत्रों के मुताबिक, यात्रा रद्द होने की वजह यह रही कि मुत्ताकी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से यात्रा प्रतिबंध (ट्रैवल बैन) में छूट की मंजूरी नहीं मिली।
एक सूत्र ने बताया, "भारत के विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया था। सभी तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन अंतिम समय में यूएनएससी से अनुमति न मिलने के कारण यह दौरा रद्द करना पड़ा। अगर यह यात्रा होती तो यह दिल्ली-काबुल संबंधों में नई गति ला सकती थी।"
इमरान खान ने मरियम नवाज पर जेल में सुविधाएं न देने का लगाया आरोप
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान ने रावलपिंडी सिटी पुलिस ऑफिसर (सीपीओ) को पत्र लिखकर पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ और आठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
इमरान खान के वकील तबिश फारूक ने सीपीओ खालिद हमदानी को भेजी अर्जी में आरोप लगाया है कि मरियम नवाज़ के निर्देश पर जेल में इमरान खान को मानक सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। इसमें अदियाला जेल के अधीक्षक, एएसपी ज़ैनब, एसएचओ ऐज़ाज़ और जेल चौकी इंचार्ज समेत आठ लोगों को नामजद किया गया है।
याचिका में कहा गया है कि इमरान खान की जेल कोठरी में बिजली नहीं है और उनके परिवार को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसमें दावा किया गया कि उन्हें “लगातार अंधेरे में रखा जाता है” और यह सब मरियम नवाज़ के निर्देश पर किया जा रहा है।
श्रीलंका : अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व राष्ट्रपति विक्रमसिंघे को जमानत दी
श्रीलंका की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी धन के कथित दुरुपयोग से संबंधित मामले में मंगलवार को जमानत दे दी।
कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट निलुपुली लंकापुरा ने आदेश दिया कि 76 वर्षीय नेता को 50 लाख श्रीलंकाई रुपये (एलकेआर) की तीन जमानत राशि के साथ जमानत पर रिहा किया जाए।
विक्रमसिंघे यहां ‘कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल’ की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से वर्चुअल माध्यम से कार्यवाही में शामिल हुए। इस अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।
विक्रमसिंघे के अधिवक्ताओं ने उनकी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए उन्हें जमानत पर रिहा करने की अपील की, जबकि सरकारी अधिवक्ताओं ने इस याचिका का विरोध किया और तर्क दिया कि मुकदमा समाप्त होने तक उन्हें हिरासत में रखा जाना चाहिए। अदालत ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई अक्टूबर के अंत में जाएगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia