दुनिया की खबरें: रूस विमान दुर्घटना में कोई यात्री जीवित नहीं मिला और 'गाजा में पत्रकारों के सामने भुखमरी'

चीनी सीमा के निकट अमूर क्षेत्र के गवर्नर ने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि विमान में 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

 रूस के फार ईस्ट क्षेत्र में 49 लोगों को लेकर रवाना हुए विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें सवार किसी व्यक्ति के जीवित होने के बारे में कोई संकेत नहीं है। मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है।

एंटोनोव एएन-24 टर्बोप्रॉप विमान पूर्वी साइबेरिया के तिंडा हवाई अड्डे पर उतरने का दूसरा प्रयास करते समय एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

चीनी सीमा के निकट अमूर क्षेत्र के गवर्नर ने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि विमान में 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा केंद्र के हवाले से बताया कि घटनास्थल के हवाई निरीक्षण के दौरान कोई भी जीवित व्यक्ति नहीं मिला।

गवर्नर ने कहा, "तिंडा हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार टक्कर के बाद, विमान में आग लग गई और उस क्षेत्र के ऊपर उड़ान भर रहे एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर के चालक दल ने किसी के भी जीवित बचे होने की सूचना नहीं दी।"

क्षेत्रीय अंगारा एयरलाइंस का 50 साल पुराना विमान खाबरोवस्क-तिंडा-ब्लागोवेशेंस्क मार्ग पर उड़ान भर रहा था।

रेडियो बीएफएम ने कुछ विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि खराब मौसम के दौरान "मानवीय चूक" दुर्घटना का संभावित कारण है। दूसरी ओर इंजन की समस्या को भी दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।

इस बीच, प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने दुर्घटना की उच्च-स्तरीय जांच और पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का आदेश दिया है।

गाजा में हमारे पत्रकारों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है: चार समाचार संगठन

चार प्रमुख समाचार संगठनों ने बृहस्पतिवार को कहा कि इजराइल-हमास युद्ध जारी रहने के कारण गाजा में उनके पत्रकारों के सामने भुखमरी का खतरा पैदा हो गया है।

इस बीच, शीर्ष अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ नवीनतम युद्धविराम प्रस्ताव और बंधकों की रिहाई पर बातचीत के लिए पश्चिम एशिया के प्रमुख वार्ताकारों से मिलने वाले हैं।

एसोसिएटेड प्रेस (एपी), एजेंसी फ्रांस-प्रेस, रॉयटर्स और बीबीसी द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘हम गाजा में अपने पत्रकारों के लिए बेहद चिंतित हैं, जो लगातार अपना और अपने परिवारों का पेट भरने में असमर्थ होते जा रहे हैं।’’

इन चारों समाचार संगठनों ने कहा, ‘‘कई महीनों से, ये स्वतंत्र पत्रकार गाजा में जमीनी स्तर पर दुनिया की आंखें और कान रहे हैं। अब वे भी उन्हीं विकट परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं जिनकी रिपोर्टिंग वे कर रहे हैं।’’

बयान में इजराइल से गाजा में पत्रकारों के आने-जाने और क्षेत्र में पर्याप्त खाद्य आपूर्ति की अनुमति प्रदान करने का आह्वान किया गया।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही 100 से अधिक परमार्थ और मानवाधिकार संगठनों ने कहा था कि इजराइल की नाकाबंदी और जारी सैन्य हमले गाजा पट्टी में फलस्तीनियों को भुखमरी की ओर धकेल रहे हैं।

इजराइल ने 21 महीने से चल रहे युद्ध के दौरान अंतरराष्ट्रीय मीडिया को गाजा में स्वतंत्र रूप से प्रवेश करने से रोक रखा है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हमास के सात अक्टूबर, 2023 के हमले के जवाब में शुरू किये गये इजराइली युद्ध में 59,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं।

मंत्रालय ने अपनी गणना में उग्रवादियों और नागरिकों के बीच कोई फर्क नहीं किया है, लेकिन उसका कहना है कि मृतकों में आधे से ज़्यादा महिलाएं और बच्चे हैं।


उत्तरी सीरिया में विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत, कई घायल

उत्तरी सीरिया के इदलिब प्रांत में हुए एक विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विस्फोट के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था 'सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने बताया कि विस्फोट गोला-बारूद के एक डिपो में हुआ।

सीरियाई नागरिक सुरक्षा दल 'व्हाइट हेल्मेट्स' ने बताया कि विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी। यह विस्फोट बृहस्पतिवार को इदलिब के उत्तर में मारात मिसरिन शहर में हुआ।

व्हाइट हेल्मेट्स ने एक बयान में कहा, ‘‘यह केवल उन लोगों की मृत्यु का आंकड़ा है जिनके शवों को सीरियाई नागरिक सुरक्षा दल द्वारा बरामद किया गया है। मलबे में फंसे हुए लोगों की तलाश जारी है।’’

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में बारिश से संबंधित घटनाओं में 23 और लोगों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इस सप्ताह वर्षाजनित घटनाओं में 23 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस मानसून में अब तक देशभर में मरने वालों की संख्या 258 पहुंच गई है। एक सरकारी संस्थान ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने कहा, ‘‘25 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से पंजाब में वर्षाजनित घटनाओं के कारण लगभग 143 लोगों की जान चली गई है और 488 लोग घायल हुए हैं।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘इस सप्ताह पंजाब में मानसून से संबंधित घटनाओं के कारण 23 लोगों की मौत हो गई।’’

पीडीएमए के अनुसार, पाकिस्तान में मानसून से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है और 616 लोग घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में 89 पुरुष, 46 महिलाएं और 123 बच्चे शामिल हैं।

पीडीएमए पंजाब के महानिदेशक इरफान अली काठिया के अनुसार, 25 जून से अब तक हुई मानसूनी बारिश के कारण 488 लोग घायल हुए हैं और 158 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

चिनाब, सिंधु और झेलम नदियों में बढ़ते जल स्तर के कारण मुजफ्फरगढ़, डेरा गाजी खान, लैय्या, रहीम यार खान, झांग, हफीजाबाद, चकवाल और ननकाना साहिब के विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों से जगह खाली कराई जा रही है।

भारी बारिश के कारण खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान के कई जिलों में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गए और नदियों तथा नालों का जलस्तर बढ़ गया।

अधिकारियों ने बताया कि मानसून की चौथी बारिश 25 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है और लाहौर तथा रावलपिंडी समेत पंजाब के अधिकांश जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

पीडीएमए ने लाहौर, सियालकोट, फैसलाबाद और गुजरांवाला के शहरीय क्षेत्रों में संभावित बाढ़ की चेतावनी दी है और इसके साथ ही पूरे पंजाब प्रांत में नदियों और नालों के उफान पर आने के खतरे की भी चेतावनी जताई है।

इस बीच, बारिश के कारण हुए भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो गई, जिससे विदेशी पर्यटकों सहित हजारों लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में कई स्थानों पर फंसे हुए हैं।

‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, कई क्षेत्रों में फाइबर ऑप्टिक केबल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हो गई हैं।

क्षेत्रीय सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के कोहिस्तान जिले में रणनीतिक महत्व वाला काराकोरम राजमार्ग (केकेएच) अवरुद्ध हो गया है।

उन्होंने बताया कि राजमार्ग के दोनों ओर विदेशी पर्यटकों समेत हजारों लोग फंसे हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia