दुनिया की खबरें: पीएम मोदी-ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत, क्या बन गई बात? और बांग्लादेश में आम चुनाव का ऐलान

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा और रक्षा के मुद्दे पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।''

इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लगातार मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया।

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के साझा प्रयासों में गति बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

इसके अलावा, दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका की नीति के तहत मजबूत टेक्नोलॉजी, ऊर्जा, रक्षा एवं सुरक्षा और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और साझा चुनौतियों से निपटने के साथ ही आम हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। इसके साथ ही दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर भी सहमत हुए।

पीएम मोदी अगले हफ्ते जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की करेंगे यात्रा, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते विदेश दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी के इस दौरे में तीन देशों की यात्रा शामिल हैं। वह जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे।

पीएम मोदी 15 से 16 दिसंबर तक जॉर्डन की यात्रा करेंगे, जहां वह हाशमाइट साम्राज्य का दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान, पीएम मोदी जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान, वह भारत और जॉर्डन के बीच संबंधों की समीक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ का प्रतीक है। यह भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय जुड़ाव को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि के लिए सहयोग के नए रास्ते तलाशने और क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर प्रदान करती है।

यात्रा के दूसरे चरण में इथियोपिया के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर पीएम मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया की राजकीय यात्रा करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया की पहली यात्रा होगी। वह प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के साथ भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक रूप से चर्चा करेंगे।

ग्लोबल साउथ में साझेदार के रूप में यह यात्रा दोनों देशों की दोस्ती और द्विपक्षीय सहयोग के घनिष्ठ संबंधों को आगे बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि होगी।

यात्रा के अंतिम चरण में, ओमान के प्रमुख सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री मोदी 17 से 18 दिसंबर तक ओमान की यात्रा करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की ओमान की दूसरी यात्रा होगी। भारत और ओमान सदियों पुराने दोस्ती के बंधन, व्यापार संबंधों और मजबूत लोगों से लोगों के संबंधों पर आधारित एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं।

यह दौरा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 साल पूरे होने का प्रतीक होगा और यह दिसंबर 2023 में ओमान के सुल्तान की भारत यात्रा के बाद हो रहा है।

यह यात्रा दोनों पक्षों के लिए व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि और संस्कृति जैसे क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय साझेदारी की व्यापक समीक्षा करने और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का एक अवसर होगा।


कंबोडिया और थाईलैंड के बीच दोनों तरफ से हमला जारी, अब तक कई आम नागरिकों और सैनिकों की मौत

बैंकॉक, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर हमले फिर से शुरू हो गए हैं। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने दक्षिण कोरिया में समिट के दौरान सुलह कराकर सीजफायर के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाए थे, जो अब टूट गया है। दोनों देश हालिया हमले को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

सिन्हुआ ने थाईलैंड रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सुरसंत कोंगसिरी के हवाले से बताया कि कंबोडिया के साथ सीमा पर चल रही झड़पों में नौ थाई सैनिक मारे गए हैं और 120 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

झड़पों की वजह से लगभग 2,00,000 थाई आम लोगों को बेघर होना पड़ा है, जिन्होंने रिफ्यूजी कैंपों में पनाह ली है। सुरसंत ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि तीन रिफ्यूजी के मारे जाने की खबर है, और अब तक कुल 849 रिफ्यूजी कैंप बनाए गए हैं।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की ओर से साझा जानकारी के अनुसार कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि थाईलैंड के साथ सीमा पर हुए नए झगड़े में कम से कम 10 कंबोडियाई आम नागरिक मारे गए हैं और 60 घायल हुए हैं।

कंबोडियन रक्षा मंत्रालय के अवर सचिव और प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल माली सोचेता ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "10 आम नागरिक मारे गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है और 60 आम नागरिक घायल हुए हैं। कंबोडिया-थाईलैंड बॉर्डर पर झगड़ा रविवार दोपहर से फिर से शुरू हो गया है और गुरुवार सुबह तक भी जारी रहा।"

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि थाई सेना ने कंबोडियाई इलाके में कई जगहों पर तोप के गोले दागे हैं।

इस बीच, करीब 200 हॉस्पिटल और क्लिनिक अलग-अलग स्तरों पर प्रभावित हुए हैं। थाईलैंड के दूसरे आर्मी एरिया कमांड ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि झड़पें अभी भी जारी हैं, और कंबोडियाई सेना थाईलैंड के उबोन रत्चथानी और सिसाकेट प्रांतों में कई जगहों पर फायरिंग कर रही है।

बांग्लादेश में आम चुनाव का ऐलान, अगले साल 12 फरवरी को होगा मतदान

बांग्लादेश में आम चुनाव को लेकर तारीख फाइनल हो चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिरुद्दीन ने बताया कि अगले साल 12 फरवरी (2026) को आम चुनाव के लिए मतदान होगा। साथ ही, इसी दिन जुलाई चार्टर पर जनमत-संग्रह आयोजित किए जाएंगे।

बांग्लादेश की प्रमुख मीडिया आउटलेट द डेली स्टार ने चुनाव आयोग के हवाले से बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एएमएम नासिरुद्दीन ने यह कार्यक्रम एक रिकॉर्डेड संदेश में घोषित किया।

चुनाव कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि संसदीय चुनाव के लिए नामांकन 29 दिसंबर 2025 तक दाखिल किए जाएंगे। 30 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक नामांकन की स्क्रूटनी होगी। 20 जनवरी नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। वहीं, 21 जनवरी को प्रतीक आवंटन और अंतिम उम्मीदवार सूची जारी होगी। इसके साथ ही, 22 जनवरी से 10 फरवरी सुबह 7:30 बजे तक चुनाव प्रचार की अनुमति होगी।

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने इसे "नए बांग्लादेश के निर्माण का ऐतिहासिक अवसर" बताते हुए कहा कि चुनाव पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए।

निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति मो. शाहाबुद्दीन से मुलाकात कर कार्यक्रम की जानकारी दी। इससे पहले आयोग ने मुख्य न्यायाधीश सैयद रफात अहमद और मुख्य सलाहकार यूनुस से भी संवाद किया।

चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। उम्मीदवारों को 48 घंटे के भीतर पोस्टर-बैनर हटाने के निर्देश दिए गए हैं। सलाहकारों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल प्रचार में करने पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल, सरकार किसी भी नई विकास परियोजना को मंजूरी या उद्घाटन नहीं करेगी। चुनाव प्रचार केवल तीन सप्ताह पहले शुरू हो सकेगा।

बता दें कि इस बार मतदान समय एक घंटे बढ़ाया गया है। इसके तहत सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि मतदाताओं को दो बैलेट डालने होंगे, एक चुनाव के लिए और दूसरा जनमत-संग्रह के लिए।