दुनिया की खबरें: पाकिस्तान में सिंधु नहर परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन और यमन की राजधानी पर अमेरिकी हवाई हमला

दक्षिण पंजाब की जमीन की सिंचाई के लिए पाकिस्तान सरकार ने 'चोलिस्तान परियोजना' शुरू की है। इस योजना का देशभर में राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं।

फोटो: ians
फोटो: ians
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में खैरपुर शहर के पास बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए रेलवे लाइन को जाम कर दिया। इस वजह से पंजाब की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें रुक गईं। ये प्रदर्शन सिंधु नदी नहर परियोजना के खिलाफ हो रहा है।

दक्षिण पंजाब की जमीन की सिंचाई के लिए पाकिस्तान सरकार ने 'चोलिस्तान परियोजना' शुरू की है। इस योजना का देशभर में राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं।

सरकार की सहयोगी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने भी इसका कड़ा विरोध किया है। पीपीपी ने चेतावनी दी है कि अगर यह योजना रद्द नहीं की गई, तो वे शहबाज शरीफ की सरकार को गिरा सकते हैं।

रविवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों और कुछ राष्ट्रवादी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने खैरपुर शहर के पास अपना विरोध जारी रखा और रेलवे लाइन को जाम कर दिया।

सिंध प्रांत में प्रदर्शनकारी और राजनीतिक पार्टियों के नेता जगह-जगह बड़ी सभाएं कर अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं। वे शहबाज शरीफ सरकार और उसकी सहयोगी पार्टी पीपीपी की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह योजना सिंध की उपजाऊ जमीन को रेगिस्तान में बदलने की साजिश है।

नहर परियोजना के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध को वकीलों का भी समर्थन मिला है। सिंध प्रांत में वकीलों ने लगातार तीसरे दिन धरना दिया।

विरोध प्रदर्शन में लोगों ने कई घंटों तक रेल पटरी जाम कर दी थी, लेकिन बाद में रेल सेवा फिर से शुरू कर दी गई। हालांकि, नहर परियोजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन और रैलियों की वजह से पूरे सिंध प्रांत में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

जामशोरो, लरकाना, नौशहरो फिरोज, सुजावल, नवाबशाह और घोटकी जैसे बड़े शहरों और कस्बों में विरोध के चलते बाजार बंद रहे। कई जगहों पर लोगों ने सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम कर दिया, जिससे सिंध और पंजाब के बीच आने-जाने का रास्ता बंद हो गया।

सिंध के थारपारकर जिले में मीठी के रहने वाले हनीफ शमोन ने बताया कि लरकाना में दुकानें, पेट्रोल पंप और बाजार बंद रहे। रातोडेरो, बकरानी, डोकरी और बदाह जैसे इलाकों में भी पूरा कारोबार ठप रहा। जमशोरो और नवाबशाह में भी कामकाज रुका हुआ है। सुजावल, कंधकोट, शाहदादकोट, काशमोर और दूसरे जिलों से भी ऐसी ही खबरें आ रही हैं, जहां बाजार और सार्वजनिक सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

शमोन ने कहा कि लोगों को लगता है कि यह सिंध के इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन है। सिंचाई नहरों के खिलाफ विरोध में पिछले तीन दिनों से पंजाब और दूसरे इलाकों की तरफ जाने वाली सभी सड़कें बंद हैं। सिंध के ज्यादातर हिस्सों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं।

पाकिस्तानी सरकार ने ग्रीन पाकिस्तान इनिशिएटिव के तहत 3.3 अरब डॉलर की लागत से छह नहरों का निर्माण करने की योजना बनाई है, जिससे दक्षिण पंजाब में 12 लाख एकड़ कथित बंजर भूमि को सिंचित किया जाएगा। हालांकि, सिंध प्रांत ने इस फैसले पर कड़ा विरोध जताया है। सिंध सरकार को आशंका है कि इन नहरों के निर्माण से सिंधु नदी से उसके हिस्से का पानी कम हो जाएगा।

अमेरिका : ओक्लाहोमा में तूफान से तीन लोगों की मौत

ह्यूस्टन, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य में आए तूफान में तीन लोगों की जान चली गई। ओक्लाहोमा सिटी से करीब 16 किलोमीटर दूर मूर शहर में बाढ़ के पानी में गाड़ी बह जाने से एक 12 साल के बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि रविवार को यह जानकारी दी। मूर पुलिस ने अपने बयान में कहा कि शहर में कई जगह पानी भर गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ह्यूजेस काउंटी के स्पाउल्डिंग नाम के एक छोटे से शहर में शनिवार रात आए तूफान की वजह से एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

काउंटी ने यह जानकारी फेसबुक पर दी। इसमें बताया गया कि तूफान से कई घर और इमारतें तबाह हो गईं और कई सड़कें पानी में डूब गईं।

20 अप्रैल को राष्ट्रीय मौसम सेवा ने टेक्सास, ओक्लाहोमा, अर्कांसस, कंसास, इलिनोइस, मिसौरी और लुइसियाना समेत कई राज्यों में बवंडर आने की चेतावनी दी।

एक्यू वेदर के मुताबिक, मिसौरी, अर्कांसस और इलिनोइस के कुछ हिस्सों में तूफान का खतरा अधिक है।

तूफान पूर्वानुमान केंद्र ने चेतावनी दी कि रातभर तेज हवाएं, ओले और गरज के साथ बारिश जारी रह सकती है। अर्कांसस, लुइसियाना, टेक्सास और ओजार्क पहाड़ियों से लेकर मध्य मिसिसिपी घाटी तक कई इलाकों में खराब मौसम बना रह सकता है।

देर शाम तक अर्कांसस और मोंटाना में स्थानीय खबरों के मुताबिक, कम से कम दो बवंडर आए। वहीं इलिनोइस में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने खतरनाक तूफान के लिए अलर्ट जारी किया जो बवंडर ला सकता है।

स्थानीय समय के अनुसार, रात करीब 9 बजे ईस्ट मोलिन के पास एक बवंडर देखा गया। यह इलिनोइस के उत्तर-पश्चिम में क्वाड सिटीज इलाके का हिस्सा है।

आगे के मौसम को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को ग्रेट लेक्स से लेकर टेनेसी, लोअर मिसिसिपी घाटी और खाड़ी तट तक बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।कुछ जगहों पर भारी बारिश से बाढ़ आ सकती है।


यमन की राजधानी पर अमेरिकी हवाई हमलों में 12 लोग मारे गए, 30 घायल: हूती

यमन की राजधानी सना के एक बाजार पर अमेरिकी हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 30 लोग घायल भी हुए हैं।

हूती के नियंत्रण वाले अल-मसीरा टीवी के मुताबिक, हवाई हमलों में सना के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक शु'उब के पास स्थित फरवाह बाजार को निशाना बनाया गया। वहां अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है। टीमें मलबे के नीचे दबे लोगों और घायलों को तलाश रही हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हूती मीडिया के हवाले से बताया कि ये हमले रविवार को सना और उसके आस-पास के कई इलाकों पर हुए बड़े अमेरिकी हवाई हमलों का हिस्सा थे।

स्थानीय हूती स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला उस घातक अमेरिकी हवाई हमले के कुछ दिन बाद हुआ है, जो गुरुवार देर रात पश्चिमी यमन के रास ईसा ईंधन बंदरगाह पर हुआ था। उस हमले में 80 लोग मारे गए थे, 170 लोग घायल हुए थे और ईंधन स्टोर करने वाली जगहों को भारी नुकसान पहुंचा था, जिससे ईंधन लाल सागर में फैल गया।

हूती समूह और अमेरिकी सेना के बीच तनाव तब से बढ़ गया है, जब 15 मार्च को अमेरिका ने यमन में हूती ठिकानों पर दोबारा हवाई हमले शुरू किए। ये हमले इसलिए किए गए, ताकि हूती लड़ाकों को लाल सागर में इजरायल और अमेरिकी जहाजों पर हमले करने से रोका जा सके।

उत्तरी यमन के ज्यादातर हिस्सों पर नियंत्रण रखने वाले हूती समूह ने कहा है कि उनके हमलों का मकसद अमेरिका का समर्थन पाने वाले इजरायल पर दबाव बनाना है, ताकि वह गाजा पट्टी पर हमला बंद करे और संकटग्रस्त फिलीस्तीनियों के लिए जरूरी सामान पहुंचाने की इजाजत दे।

इजरायल ने लेबनान में फिर किया हवाई हमला, हिजबुल्ला सदस्य की मौत

लेबनान में रविवार को हुए इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्ला का एक सदस्य मारा गया है। लेबनानी सूत्रों के अनुसार, रविवार को दक्षिणी लेबनान के कौतारियत अल सियाद में इजरायली ड्रोन ने एक गाड़ी पर हमला किया, जिसमें हिजबुल्ला का एक सदस्य मारा गया और दूसरा घायल हो गया।

लेबनान के राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, ड्रोन ने कौतारियत अल सियाद की पूर्वी सड़क पर एक कार को निशाना बनाया। हमले के बाद इलाके में एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने बताया कि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन केंद्र ने एक व्यक्ति की मौत और एक के घायल होने की पुष्टि की है।

इस बीच, एक लेबनानी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि मृतक हारौफ शहर का निवासी हिजबुल्ला सदस्य हुसैन नस्र था। साथ ही उसने यह भी बताया कि हमले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

हालांकि, इजरायली सेना ने बाद में हमले की जिम्मेदारी ली और नस्र को हिजबुल्ला की यूनिट 4400 का उप-प्रमुख बताया, जो हथियारों की तस्करी का काम संभालता था।

इजरायली पक्ष के अनुसार, हुसैन नस्र ईरानी एजेंटों और बेरूत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कर्मचारियों के साथ मिलकर हथियारों और धन की तस्करी करता था। वह सीरिया-लेबनान सीमा पर खरीद-फरोख्त की देखरेख करता था और हिजबुल्ला की सैन्य ताकत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता था।

इसके अलावा, लेबनानी सेना ने दक्षिणी लेबनान के सैदा-जहरानी इलाके में एक अपार्टमेंट पर छापा मारकर कई रॉकेट और लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म को जब्त किया। इजरायल की ओर से यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। इस दौरान कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

27 नवंबर, 2024 से लागू युद्धविराम समझौते के बावजूद इजरायली सेना लेबनान में समय-समय पर हमले कर रही हैं। उनका दावा है कि वे हिजबुल्ला के "खतरों" को निशाना बनाते हैं।

लेबनानी अधिकारियों के अनुसार, कुछ हमलों में लोग हताहत भी हुए हैं।

इजरायल ने युद्ध विराम की शर्तों के बावजूद लेबनानी सीमा पर पांच पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी बनाए रखी है।

लेबनानी राष्ट्रपति जोसेफ औन ने रविवार को दोहराया कि लेबनानी सशस्त्र बलों को ही हथियार रखने और लेबनान की संप्रभुता व स्वतंत्रता की रक्षा करने का एकमात्र अधिकार होना चाहिए।

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि हथियारों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है, लेकिन इसके लिए उचित परिस्थितियों का इंतजार करना होगा, जो यह तय करेंगी कि इसे कैसे लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "लेबनान में किसी भी आंतरिक विवाद को बातचीत, संवाद और सुलह के माध्यम से हल किया जाना चाहिए न कि टकराव के जरिए।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia