दुनिया की खबरें: सुएला ब्रेवरमैन ने प्रवासी संकट को बताया आक्रमण, इमरान ने नवाज शरीफ को दी सीधी चुनौती

फिलीपींस में हाल में आए भीषण उष्णकटिबंधीय तूफान नलगे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 पहुंच गई है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी को संवेदना संदेश भेजा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुएला ब्रेवरमैन ने प्रवासी संकट को बताया आक्रमण

ब्रिटेन की गृह सचिव के रूप में अपनी फिर से नियुक्ति को लेकर आलोचनाओं से घिरीं भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने देश में प्रवासी संकट की तुलना आक्रमण से कर एक और विवाद पैदा कर दिया है। ब्रेवरमैन ने सोमवार को कहा था कि प्रवासियों ने हमारे दक्षिणी तट पर आक्रमण शुरू किया है। केंट में मैनस्टन प्रसंस्करण स्थल की स्थितियों के बारे में चिंताओं के बीच हाउस ऑफ कॉमन्स में सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, "आइए यह दिखावा करना बंद करें कि वे शरणार्थी संकट में हैं।"

छोटी नावों में ब्रिटेन पहुंचने वाले प्रवासियों की बढ़ती संख्या के लिए केंट में एक पूर्व सैन्य अड्डे, मैनस्टन को इस साल फरवरी में एक प्रसंस्करण केंद्र के रूप में खोला गया था। सांसदों को पिछले सप्ताह उनकी पुनर्नियुक्ति के बाद पहली बार संबोधित करते हुए गृह सचिव ने कहा कि 2022 में दक्षिण तट पर करीब 40,000 लोग पहुंचे हैं, इनमें से कई आपराधिक गिरोह के सदस्य हैं। डेली मिरर ने लेबर सांसद जारा सुल्ताना के हवाले से कहा कि सुएला की भाषा नफरत को बढ़ावा देती है और विभाजन फैलाती है।

इमरान ने नवाज शरीफ को दी सीधी चुनौती

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने मंगलवार को पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को 'उनके ही निर्वाचन क्षेत्र' में हराने का संकल्प लिया। पीटीआई की 'हकीकी आजादी मार्च' 5वें दिन फिर से गुजरांवाला से शुरु हुई। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने दिन के अपने पहले भाषण में कहा कि नवाज शरीफ, मैं आपको चुनौती देता हूं, जब आप वापस आएंगे तो मैं आपको आपके ही निर्वाचन क्षेत्र में हरा दूंगा। उन्होंने तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री को चेतावनी दी कि जब वह पाकिस्तान लौटेंगे, तो हम आपको हवाई अड्डे से अदियाला जेल ले जाएंगे।

एक्सप्रेस न्यूज ने बताया, इमरान खान ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें सिंध में आने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। सिंध पीपीपी का पारंपरिक गढ़ माना जाता है। यह कहते हुए कि सिंध के लोगों को सबसे ज्यादा आजादी की जरूरत है, उन्होंने जरदारी को चेतावनी दी कि वह सिंध में उनके पीछे आ रहे हैं।


फिलीपींस में नलगे तूफान से मरने वालों की संख्या 132 तक पहुंची

फिलीपींस में सप्ताहांत में आए भीषण उष्णकटिबंधीय तूफान नलगे में कम से कम 132 लोगों की मौत हो गई है। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार फिलीपींस में आए विनाशकारी चक्रवातों में से एक नलगे से दक्षिण पूर्व एशियाई देश के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन आया।

हालांकि राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद ने 110 लोगों की मौत की बात कही है, इनमें से 79 की पुष्टि की गई, जबकि अन्य 31 की पहचान अभी भी सत्यापित की जा रही है। एजेंसी ने कहा कि 59 मौतें मुस्लिम मिंडानाओ (बीएआरएमएम) में बंगसामोरो स्वायत्त क्षेत्र से हुईं, जबकि कम से कम 16 लापता हैं। बाकी मौतें मुख्य लुजोन द्वीप के 9 क्षेत्रों और बरम्म के बाहर दक्षिणी फिलीपींस में मिंडानाओ के अन्य क्षेत्रों से हुई थीं।

सोल में हैलोवीन भगदड़ में मरने वालों की संख्या 156 हुई

सोल के इटावन जिले में हैलोवीन भगदड़ में एक और मौत की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सेंट्रल डिजास्टर एंड सेफ्टी काउंटरमेशर्स हेडक्वार्टर के अनुसार, गंभीर हालत में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह 20 वर्षीय कोरियाई महिला को मृत घोषित कर दिया गया। योनहाप समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि 29 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है, जबकि अन्य 122 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

भगदड़ में 26 विदेशी भी पीड़ित हैं। इनमें ईरान के पांच, चीन और रूस के चार-चार, अमेरिका के दो, जापान के दो और फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे, ऑस्ट्रिया, वियतनाम, थाईलैंड, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और श्रीलंका के एक-एक नागरिक शामिल हैं। यह त्रासदी शनिवार की रात को हुई, जब हैलोवीन पार्टी में हिस्सा लेने के लिए भारी भीड़ इटावन में 3.2 मीटर चौड़ी एक संकरी गली में जुटी। इस दौरान अचानक भगदड़ मच गई।


शी चिनफिंग ने मोरबी पुल हादसे पर भारतीय नेताओं को संवेदना संदेश भेजा

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 31 अक्तूबर को गुजरात में केबल-सस्पेंशन ब्रिज टूटने की घटना को लेकर भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवेदना संदेश भेजा। शी चिनफिंग ने कहा कि गुजरात में हुए इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं, मैं चीन सरकार और चीनी लोगों की ओर से मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करता हूं और मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उस दिन चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने भी नरेंद्र मोदी के नाम संदेश भेजकर संवेदना व्यक्त की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia