दुनिया की खबरें: ट्रंप ने मस्क की नयी राजनीतिक पार्टी की योजना को मूर्खतापूर्ण करार दिया और रूस ने दागे ड्रोन

ट्रंप ने लिखा, “यह देखकर दुख होता है कि एलन मस्क पूरी तरह ‘काबू से बाहर हो गए हैं।’’’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नयी राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद एलन मस्क की आलोचना करते हुए उनके इस कदम को ‘‘मूर्खतापूर्ण’’ करार दिया और कहा कि मस्क ‘‘पूरी तरह से काबू से बाहर हो गए हैं।’’

कभी ट्रंप के सहयोगी माने जाने वाले अमेरिकी अरबपति मस्क ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने देश में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों को चुनौती देने के लिए ‘‘अमेरिकन पार्टी’’ का गठन किया है।

रविवार को एयर फोर्स वन में सवार होने से पहले ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करना मूर्खता है। हमेशा से द्वि-दलीय प्रणाली रही है और तीसरी पार्टी शुरू करना केवल भ्रम को बढ़ाता है।”

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, “यह देखकर दुख होता है कि एलन मस्क पूरी तरह ‘काबू से बाहर हो गए हैं।’’’

ट्रंप ने कहा कि मस्क तीसरी राजनीतिक पार्टी शुरू करना चाहते हैं, जबकि अमेरिका में ऐसी पार्टियां कभी सफल नहीं हुई हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘तीसरी पार्टी का एक ही काम होता है- पूरी तरह से अव्यवस्था और अराजकता पैदा करना।’’

उन्होंने दावा किया कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मस्क की यह राजनीतिक पहल इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने वाली सब्सिडी को समाप्त करने की ट्रंप की योजना से असंतुष्ट होकर शुरू हुई है।

ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि मस्क ने उनसे अपने दोस्त जारेड आइजैकमैन को नासा प्रशासक के रूप में नामित करने के लिए कहकर अनुचित प्रभाव डालने की कोशिश की है।

जब मस्क ने ट्रंप प्रशासन में सरकारी पद छोड़ दिया, तो आइजैकमैन का नामांकन भी वापस ले लिया गया।

ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति पद के अभियान में मस्क सबसे बड़े दानदाता रहे थे और वह हाल फिलहाल तक ट्रंप के करीबी सलाहकार थे।

ट्रंप प्रशासन में सरकारी खर्चों में कटौती की पहल का नेतृत्व करने वाले मस्क ने ट्रंप के “बिग ब्यूटीफुल” टैक्स और खर्च विधेयक की आलोचना की थी, क्योंकि अनुमानों के अनुसार यह विधेयक संघीय घाटे में ट्रिलियन डॉलर का इजाफा कर सकता था।

यह कानून इस सप्ताह कांग्रेस ने मामूली अंतर से पारित कर दिया था और राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दे दी है। मस्क द्वारा इस विधेयक की आलोचना किए जाने के बाद ही दोनों नेताओं के बीच गंभीर मतभेद पैदा हुए।

भारत के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को बाहरी समर्थन मिलने का दावा 'गलत' : मुनीर

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ हाल में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान इस्लामाबाद को बाहरी समर्थन मिलने का दावा 'तथ्यात्मक रूप से गलत' है।

इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में स्नातक अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुनीर ने भारत पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता को कमजोर करने के किसी भी दुस्साहस या प्रयास का बिना किसी संकोच के त्वरित और दृढ़ प्रतिक्रिया के साथ जवाब दिया जाएगा।

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के सफल ऑपरेशन बन्यनम मार्सूस में बाहरी समर्थन के बारे में लगाए गए आरोप गैर-जिम्मेदाराना और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं तथा दशकों के रणनीतिक विवेक से विकसित स्वदेशी क्षमता और संस्थागत लचीलेपन को स्वीकार करने में उसकी पुरानी अनिच्छा को दर्शाते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ विशुद्ध रूप से द्विपक्षीय सैन्य संघर्ष में अन्य देशों को भागीदार बताना भी खेमेबाजी की राजनीति करने का एक घटिया प्रयास है...। ’’

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा था कि बीजिंग ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को सक्रिय सैन्य सहायता प्रदान की और संघर्ष को विभिन्न हथियार प्रणालियों के परीक्षण के लिए एक प्रयोगशाला के रूप में इस्तेमाल किया।

मुनीर ने दावा किया कि भारत के 'संकीर्ण आत्म-संरेखण' पर आधारित रणनीतिक व्यवहार के विपरीत, पाकिस्तान ने सैद्धांतिक कूटनीति के आधार पर स्थायी साझेदारी स्थापित की है, जो पारस्परिक सम्मान और शांति पर आधारित है तथा उसने क्षेत्र में स्थिरता लाने वाले के रूप में खुद को स्थापित किया है।

मुनीर ने कहा, ‘‘ हमारे रिहायशी इलाकों, सैन्य ठिकानों, आर्थिक केंद्रों और बंदरगाहों को निशाना बनाने की किसी भी कोशिश का तुरंत ही कड़ा जवाब दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि युद्ध मीडिया की बयानबाजी, आयातित फैंसी हार्डवेयर या राजनीतिक नारेबाजी से नहीं जीते जाते, बल्कि विश्वास, पेशेवर क्षमता, परिचालन स्पष्टता, संस्थागत ताकत और राष्ट्रीय संकल्प के माध्यम से जीते जाते हैं।


पद से हटाए जाने के कुछ घंटों बाद मृत मिले रूसी मंत्री

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा बर्खास्त किए जाने के कुछ ही घंटे बाद रूस के परिवहन मंत्री सोमवार को मृत पाए गए। अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से आत्महत्या है।

मई 2024 से रूस के परिवहन मंत्री के रूप में कार्य करने वाले रोमन स्टारोवॉयट को दिन में राष्ट्रपति के आदेश द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था।

उनकी बर्खास्तगी यात्रा संबंधी अव्यवस्था के एक सप्ताहांत के बाद हुई, जब कीव से हमले के खतरे के कारण छुट्टियों के व्यस्त मौसम के दौरान हवाई अड्डों ने सैकड़ों उड़ानें रोक दी थीं।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को भी रूस ने यूक्रेन के नागरिक क्षेत्रों पर रात भर में 100 से अधिक ड्रोन दागे। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में रूसी हमलों में कम से कम 10 नागरिक मारे गए और 38 घायल हुए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।

अमेरिका के दक्षिण फिलाडेल्फिया में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, 10 घायल

अमेरिका में दक्षिण फिलाडेल्फिया के एक इलाके में सोमवार तड़के हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त केविन बेथेल ने संवाददाताओं को बताया कि मृतकों में तीन लोग वयस्क थे तथा घायलों में दो किशोर हैं।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी की यह घटना ग्रेज फेरी में एक आवासीय क्षेत्र में रात एक बजे से कुछ पहले हुई। बेथेल ने कहा, ‘‘हमारे पास चलाई गई कई राउंड गोलियों के खोखे हैं।’’

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके पास से हथियार बरामद किया गया है।

बेथेल ने बताया कि पुलिस ने शनिवार देर रात से लेकर रविवार सुबह तक उसी क्षेत्र में कार्रवाई की थी और कुछ गिरफ्तारियां भी की गई थीं। यह तत्काल पता नहीं चल पाया कि गोलीबारी के पीछे क्या कारण था।


रूस ने यूक्रेन पर 100 से अधिक ड्रोन दागे, 10 लोगों की मौत

रूस ने यूक्रेन के नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर बीती रात 100 से अधिक ड्रोन दागे, जिसके कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और तीन बच्चों समेत 38 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने देश के परिवहन प्रमुख को बर्खास्त कर दिया है, क्योंकि सप्ताहांत में यात्रा संबंधी अव्यवस्था के कारण रूसी हवाई अड्डों पर यूक्रेनी ड्रोन हमलों के खतरे के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।

यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में रूसी हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए और तीन बच्चों समेत 38 लोग घायल हो गए।

रूस ने हाल ही में यूक्रेन के असैन्य क्षेत्रों पर अपने हवाई हमलों को तेज कर दिया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह रूस ने यूक्रेन पर लगभग 1,270 ड्रोन, 39 मिसाइल और लगभग 1,000 शक्तिशाली ग्लाइड बम दागे।

रूस की सेना लगभग 1,000 किलोमीटर लंबे युद्ध के मोर्चे पर कुछ स्थानों पर घुसपैठ करने की पुरजोर कोशिश कर रही है, जहां यूक्रेनी सेनाएं भी मौजूद हैं।

रूस के आक्रमण को रोकने के तनाव तथा प्रत्यक्ष शांति वार्ता में प्रगति की कमी ने यूक्रेन को अमेरिका और यूरोप से अधिक सैन्य सहायता लेने के लिए बाध्य किया है।

पाकिस्तान में कई दिनों की मानसूनी बारिश और बाढ़ से कम से कम 72 लोगों की मौत

पाकिस्तान में दस दिनों तक हुई भारी मानसूनी बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह मौतें 26 जून से अब तक मुख्य रूप से पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा, पूर्वी पंजाब, दक्षिणी सिंध और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हुईं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने स्थानीय अधिकारियों से उच्च सतर्कता बरतने का आग्रह किया है और पर्यटकों को प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि अधिक बारिश से राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं तथा अचानक बाढ़ आ सकती है।


अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से 80 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ संबंधित घटनाओं में अब तक कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वालों में गर्मी की छुट्टियों में आयोजित शिविर में भाग ले रहे कई बच्चे भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है तथा मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि टेक्सास राज्य में 41 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

गवर्नर एबॉट ने चेतावनी दी कि मंगलवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है।

केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि हिल कंट्री क्षेत्र में खोजकर्ताओं को 28 बच्चों सहित 68 लोगों के शव मिले हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia