दुनिया: भारत को लेकर अमेरिका पर भड़का पाकिस्तान और जानें पाकिस्तानी पासपोर्ट का हाल

पाकिस्तान ने गुरुवार को अमेरिका के देश को अपनी धार्मिक स्वतंत्रता ब्लैकलिस्ट में जोड़ने और भारत को इससे बाहर करने के हालिया फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है। पासपोर्ट के मामले में सोमालिया के साथ पाकिस्तान 94वें स्थान पर है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कनाडा में पंजाब की लड़की की गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- 'हमें न्याय चाहिए'

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कनाडा में हाल ही के दिनों में एक पंजाब की 21 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लड़की के माता-पिता का कहना है कि हमें बहुत अफसोस है कि हमने अपनी बेटी को कनाडा भेजा, हमें न्याय चाहिए। ब्रैम्पटन की रहने वाली पवनप्रीत कौर की तीन दिसंबर की रात मिसिसॉगा में पेट्रो कनाडा गैस स्टेशन के बाहर कई गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। पवनप्रीत के पिता देविंदर सिंह ने ओमनी पंजाबी चैनल से कहा कि हम सिर्फ अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं। हमें हमारी बेटी वापस तो नहीं मिलेगी, लेकिन जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। जिस बेटी को हमने पालकर बढ़ा किया वह अब कभी हमारे पास वापस नहीं आएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, पवनप्रीत 18 साल की उम्र में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गई थी। सिंह ने कहा कि भारत में हर किसी के लिए अपने बच्चों को कनाडा भेजने का क्रेज है, इसलिए हमने बेटी को कनाडा भेजा था।

सऊदी ने 2023 के बजट को 4.26 अरब डॉलर अधिशेष के साथ मंजूरी दी

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सऊदी अरब की कैबिनेट ने 16 अरब रियाल (4.26 अरब डॉलर) के अधिशेष वाले राज्य के बजट को मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के नेतृत्व में कैबिनेट सत्र के दौरान बजट को मंजूरी दी गई।

बजट में 1.13 ट्रिलियन रियाल का राजस्व और 1.114 ट्रिलियन रियाल का खर्च शामिल है।
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने कहा कि 2023 के राज्य के बजट का उद्देश्य क्षेत्रीय और क्षेत्रीय रणनीतियों के अनुसार पूंजीगत परियोजनाओं पर खर्च को प्राथमिकता देना है, जिससे अधिशेष सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 2.6 प्रतिशत होने की उम्मीद है।


दक्षिण सूडान में हिंसा से हजारों नागरिक पलायन को मजबूर : संयुक्त राष्ट्र

फोटो: IANS
फोटो: IANS

संयुक्त राष्ट्र की एक प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण सूडान के ऊपरी हिस्सों में हिंसा ने कई लोगों को देश से भागने या छिपने के लिए मजबूर कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की सहयोगी प्रवक्ता स्टेफनी ट्रेमब्ले ने कहा, "स्थानीय उत्तरदाताओं के अनुसार, नए विस्थापितों में से कम से कम 75 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं।"

"नए आगमन की यह वृद्धि हमारे भागीदारों की पहले से ही सीमित क्षमता पर उन्हें समर्थन देने के लिए अतिरिक्त दबाव डालती है।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र के अंतरिम मानवीय समन्वयक पीटर वान डेर औवेर्ट ने जारी हिंसा की कड़ी निंदा की, जिसमें 9,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

धार्मिक स्वतंत्रता की ब्लैकलिस्ट से भारत के बाहर होने पर पाक ने अमेरिका से जताई नाराजगी

फोटो: IANS
फोटो: IANS

 पाकिस्तान ने गुरुवार को अमेरिका के देश को अपनी धार्मिक स्वतंत्रता ब्लैकलिस्ट में जोड़ने और भारत को इससे बाहर करने के हालिया फैसले पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि यह फैसला 'पाकिस्तान की जमीनी हकीकत से अलग' है।

दि न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश कार्यालय (एफओ) के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच के हवाले से दिए गए एक बयान में, इस बात पर प्रकाश डाला गया कि पाकिस्तान में 'अंतर-धार्मिक सद्भाव की समृद्ध परंपरा के साथ बहु-धार्मिक और बहुलवादी समाज' है।

पिछले हफ्ते, अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर पाकिस्तान, चीन, क्यूबा और निकारागुआ को ब्लैक लिस्ट (2021 से विशेष चिंता वाले देश) में डालते हुए संभावित प्रतिबंधों का रास्ता खोल दिया था।


दुनिया में चौथे सबसे निचले पायदान पर पाकिस्तान का पासपोर्ट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पासपोर्ट के मामले में सोमालिया के साथ पाकिस्तान 94वें स्थान पर है, जबकि यूएई दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की सूची में सबसे ऊपर है। पाकिस्तान के नीचे इराक (95वां स्थान), सीरिया (96वां) और अफगानिस्तान (97वां) है। पाकिस्तान की तुलना में यमन (93वां), बांग्लादेश (92वां), उत्तर कोरिया, लीबिया और फिलिस्तीन (91वां) और ईरान (90वां) के पासपोर्ट को ज्यादा ताकतवर बताया गया है।

हालांकि, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि यूएई के पासपोर्ट को दुनिया भर में सबसे शक्तिशाली घोषित किया गया है। यूएई के नागरिक बिना वीजा के 180 देशों की यात्रा कर सकते हैं। नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों सहित नागरिकों को 173 देशों में जाने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia