दुनिया: आंतरिक मामलों में IMF के 'हस्तक्षेप' पर भड़का पाकिस्तान और जानें क्या है एलन मस्क का चाइना प्लान

पाकिस्तान की वित्त और राजस्व मंत्री आइशा गौस पाशा ने बुधवार को पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए आईएमएफ की आलोचना की। चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने पेइचिंग में टेस्ला कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क से भेंट की।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कानून का शासन सूचकांक पर म्यांमार और सूडान से भी नीचे पाकिस्तान : इमरान खान

दुनिया: आंतरिक मामलों में IMF के 'हस्तक्षेप' पर भड़का पाकिस्तान और जानें क्या है एलन मस्क का चाइना प्लान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा है कि कानून का शासन नहीं होने पर देश में लोकतंत्र का कोई भविष्य नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री ने 9 मई की हिंसा के बाद उनकी पार्टी पर चल रही कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा, कानून के शासन के बिना, हमारे पास न तो लोकतंत्र (स्वतंत्रता) या समृद्धि और न ही भविष्य होगा।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने यह भी बताया कि कानून के शासन सूचकांक में पाकिस्तान काफी नीचे गिर गया है। खान ने कहा, पीटीआई पर कार्रवाई से पहले कानून के शासन सूचकांक में पाकिस्तान 140 देशों में 129वें स्थान पर था। हमारे मौलिक अधिकारों पर हमले का ऐसा अनुभव देश ने पहले कभी नहीं किया गया था। आज, हम म्यांमार और सूडान के स्तर तक गिर गए हैं जहां 'जिसकी लाठी उसकी भैंस' ही कानून है।

पाकिस्तान ने आंतरिक मामलों में आईएमएफ के 'हस्तक्षेप' की निंदा की

दुनिया: आंतरिक मामलों में IMF के 'हस्तक्षेप' पर भड़का पाकिस्तान और जानें क्या है एलन मस्क का चाइना प्लान

पाकिस्तान की वित्त और राजस्व मंत्री आइशा गौस पाशा ने बुधवार को पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की आलोचना की। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। आइशा गौस पाशा ने पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिति के बारे में आईएमएफ मिशन प्रमुख नाथन पोर्टर के बयान को असाधारण बताते हुए कहा, पाकिस्तान का आचरण कानून के अनुरूप है।

हालांकि, आईएमएफ घरेलू राजनीति पर कोई टिप्पणी नहीं करता है, लेकिन पोर्टर ने कहा था कि फंड को उम्मीद है कि संविधान और कानून के शासन के अनुरूप एक शांतिपूर्ण रास्ता खोजा जा सकता है। मंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 9 जून को पेश होने वाले फेडरल बजट की घोषणा से पहले दोनों पक्ष एक स्टाफ-लेवल समझौते पर पहुंचेंगे। आगे कहा कि देरी न तो पाकिस्तान के लिए अच्छी है और न ही फंड के लिए।


कनाडा में भारतीय छात्रा की हत्या के आरोपी व्यक्ति पर मुकदमा चलेगा

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में साल 2022 में एक भारतीय छात्रा की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी व्यक्ति पर सेकेंड डिग्री मर्डर के आरोप में मुकदमा चलेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 26 फरवरी 2022 को 24 वर्षीय हरमनदीप कौर पर ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के ओकनगन कैंपस में हमले के बाद, मेंटल हेल्थ एक्ट के तहत 23 वर्षीय डांटे ओग्निबिन-हेब्बॉर्न को गिरफ्तार किया गया था।

एक महीने बाद, डांटे पर कौर की हत्या का आरोप लगाया गया और तब से वह हिरासत में है। ग्लोबल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अब सुनवाई की तारीख तय करने के लिए उसके 12 जून को फिर से अदालत में पेश होने की उम्मीद है। कौर पढ़ाई के साथ-साथ ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के ओकनगन परिसर में एक सुरक्षा गार्ड के रूप में भी काम करती थी, इसी दौरान उस पर जानलेवा हमला हुआ था।

चीन में अपने कारोबार का विस्तार करना चाहती है टेस्ला : एलन मस्क

दुनिया: आंतरिक मामलों में IMF के 'हस्तक्षेप' पर भड़का पाकिस्तान और जानें क्या है एलन मस्क का चाइना प्लान

चीनी स्टेट कांउसलर और विदेश मंत्री छिन कांग ने 30 मई को पेइचिंग में टेस्ला कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क से भेंट की। छिन कांग ने कहा कि चीन विभिन्न देशों के उद्यमों के लिए एक बेहतर बाजारीकरण, कानूनीकरण और अंतरराष्ट्रीयकरण वाला वाणिज्य वातावरण तैयार करने में लगा हुआ है। एक स्वस्थ, स्थिर और रचनात्मक चीन अमेरिका संबंध न सिर्फ दोनों देशों के लिए ,बल्कि पूरे विश्व के लिए लाभदायक है। चीन अमेरिका संबंध के विकास के लिए सही दिशा पकड़कर राष्ट्रपति शी चिनफिंग से प्रस्तुत पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, सहयोग तथा साझी जीत के रास्ते पर चलना चाहिए। हमें खतरनाक ड्राईविंग से बचने के लिए समय पर ब्रेक लगाने के अलावा स्पीड दबाकर पारस्परिक लाभ वाले सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए।


जापान में बीते वर्ष अमेरिकी सेना से जुड़े 106 आपराधिक मामले दर्ज

दुनिया: आंतरिक मामलों में IMF के 'हस्तक्षेप' पर भड़का पाकिस्तान और जानें क्या है एलन मस्क का चाइना प्लान

साल 2022 में जापानी पुलिस द्वारा अमेरिकी सैन्य कर्मियों, नागरिक कर्मचारियों और उनके परिवारों की संदिग्ध के रूप में जांच करने वाले आपराधिक मामलों की संख्या 106 हो गई है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सरकारी सूत्रों के हवाले से स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि ओकिनावा के दक्षिणी प्रान्त में 54, कानागावा में 17, टोक्यो में 14 और यामागुची प्रांत में 13 मामले शामिल हैं। इन सभी जगहों पर अमेरिकी सैन्य ठिकाने हैं।

106 मामलों में आपराधिक कोड के अलावा अन्य कानूनों के उल्लंघन जैसे कि सड़क यातायात कानून और ड्रग्स नियंत्रण कानून के 44 मामले शामिल हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia