दुनिया: पाकिस्तान की पुलिस सबसे ज्यादा भ्रष्ट और 1.5 अरब खातों को हटा रहा है ट्विटर

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की पुलिस सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी है। नए ट्विटर मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी उन 1.5 अरब खातों के नाम हटा देगी और मुक्त कर देगी जो प्लेटफॉर्म पर वर्षो से एक्टिव नहीं हैं।

पाकिस्तान पुलिस
पाकिस्तान पुलिस
user

नवजीवन डेस्क

सिंगापुर में भारतीय मूल के प्रेमी को कोर्ट ने सुनाई 6 महीने की जेल की सजा

सिंगापुर में एक भारतीय मूल के प्रेमी को अदालत ने शुक्रवार को छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल के व्यक्ति ने सिंगापुर में अपनी पूर्व प्रेमिका के मंगेतर के फ्लैट के बाहर उनकी शादी के दिन आग लगा दी थी। इस मामले के संबंध में उसे छह महीने जेल की सजा सुनाई गई है। द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय सुरेंथिरन सुगुमारन पर पहले आग लगाकर शरारत करने का आरोप लगाया गया था, बाद में उसे अक्टूबर में दोषी ठहराया गया। प्रेमी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पता चला कि उसकी पूर्व प्रेमिका की शादी मोहम्मद अजली मोहम्मद सल्लेह से हो रही थी।

इसके बाद सुगुमारन को गुस्सा आ गया। उसने क्रोध और ईष्या में भरकर 12 मार्च को 12वीं मंजिल पर स्थित मोहम्मद अजली मोहम्मद सल्लेह के फ्लैट के सामने के गेट को बंद करके यूनिट के बाहर आग लगा दी। आग लगाने के बाद सुगुमारन 12वीं मंजिल से लिफ्ट के जरिए ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचा था। उसने घर पहुंचे से पहले लाइटर को झाड़ियों में फेंक दिया था।

पाकिस्तान की पुलिस सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी, न्यायपालिका तीसरा सबसे भ्रष्ट संस्थान

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की पुलिस सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर टेंडरिंग और ठेकेदारी, जबकि न्यायपालिका को तीसरा सबसे भ्रष्ट संस्थान बताया गया है। वहीं चौथे स्थान पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार शिक्षा क्षेत्र में बताया गया है। समा न्यूज के मुताबकि, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल पाकिस्तान (टीआईपी) के द्वारा राष्ट्रीय भ्रष्टाचार धारणा सर्वेक्षण (एनसीपीएस) 2022 में किए गए एक सर्वेक्षण में ये जानकारी सामने आई है। सर्वेक्षण में लोगों से पाकिस्तान में विभिन्न विभागों और संस्थानों को रैंक करने के लिए कहा गया, जहां अनियमितताएं और रिश्वतखोरी देखी गई। विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के जवाबों के आधार पर पुलिस विभाग ने भ्रष्टाचारी के मामले में पहला स्थान हासिल किया है।

समा न्यूज के मुताबिक, वर्षों से बड़े-बड़े दावों के बावजूद पाकिस्तान की न्यायपालिका फरयादियों को न्याय दिलाने में सक्षम नहीं रही है, क्योंकि उनका मानना है कि न्याय का पैमाना हमेशा ताकतवरों के लिए ही बदल दिया गया है। भ्रष्टाचार के मामले में शिक्षा क्षेत्र ने भी चौथा स्थान हासिल किया है।


स्वीडन में रेस्पिरेटरी सिंसिसियल वायरस का संक्रमण

स्वीडन में रेस्पिरेटरी सिंसिसियल वायरस (आरएसवी) के मामलों में मौजूदा उछाल ने पहले ही देश में कम से कम एक बाल चिकित्सा वार्ड की क्षमता को प्रभावित कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। स्वीडन की पब्लिक हेल्थ एजेंसी के एक महामारी विज्ञानी अन्नासारा कार्नाहन ने गुरुवार को डैगेन्स न्येथर (डीएन) अखबार को बताया, "हम इसमें तेजी से वृद्धि देख रहे हैं, ये लहर इस बार पहले आ गई है।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वृद्धि से स्वास्थ्य अधिकारी सकते में हैं। लगातार दूसरी सर्दियों में मामलों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है।

ट्विटर 1.5 अरब निष्क्रिय खातों को हटा रहा है : मस्क

नए ट्विटर मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी उन 1.5 अरब खातों के नाम हटा देगी और मुक्त कर देगी जो प्लेटफॉर्म पर वर्षो से एक्टिव नहीं हैं। अरबपति ने कहा, "ट्विटर जल्द ही 1.5 अरब खातों के नाम स्थान को मुक्त करना शुरू कर देगा। ये स्पष्ट रूप से बिना किसी ट्वीट और वर्षो के लिए कोई लॉगिन नहीं है।"

मस्क ने यह भी कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को यह सूचित करने के लिए एक प्रक्रिया पर काम कर रहा है कि क्या उनके ट्वीट्स को 'शैडो बैनिंग' नामक प्रक्रिया के तहत दबा दिया गया है और वे प्रतिबंध के खिलाफ अपील कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्विटर एक सॉफ्टवेयर अपडेट पर भी काम कर रहा है जो आपके खाते की सही स्थिति दिखाएगा।


इंडोनेशिया में कोयला खदान विस्फोट में नौ श्रमिकों की मौत

 इंडोनेशिया के पश्चिम सुमत्रा प्रांत में शुक्रवार को एक कोयला खदान में विस्फोट हुआ, जिसमें नौ श्रमिकों की मौत हो गई, दो अन्य घायल हो गए और एक लापता हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। एक प्रांतीय अधिकारी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि सावहलुन्टो शहर में स्थित खदान में विस्फोट सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ।

अधिकारी के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
लापता व्यक्ति की तलाश और बचाव अभियान जारी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia