दुनिया: पोप फ्रांसिस की होगी आंतों की सर्जरी और दुबई से लौटे श्रीलंकाई महिला और बच्चे में मंकीपॉक्स की पुष्टि

पोप फ्रांसिस को आंतों की सर्जरी के लिए बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुबई से लौटने पर श्रीलंका की एक महिला और उसका बच्चा मंकीपॉक्स से संक्रमित हो गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पोप फ्रांसिस की होगी आंतों की सर्जरी

पोप फ्रांसिस को आंतों की सर्जरी के लिए बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो साल पहले उनके कॉलन का 13 इंच हिस्सा सूजन और बड़ी आंत के सिकुड़ने के कारण हटा दिया गया था। एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वेटिकन ने एक बयान में कहा कि 86 वर्षीय पोप को जनरल अनेस्थेसिया के तहत रखा जाएगा और कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना होगा।

मार्च में ब्रोंकाइटिस की वजह से वह तीन दिनों तक अस्पताल में रहे। उन्हें एक अप्रैल को छुट्टी दे दी गई थी। वेटिकन के अनुसार, पोप के पास आने वाले महीनों के लिए एक पैक शेड्यूल है।
अगस्त में वह पुर्तगाल और मंगोलिया का दौरा करेंगे।

दुबई से श्रीलंका लौटने के बाद महिला और बच्चे में मंकीपॉक्स की पुष्टि

फोटो: IANS
फोटो: IANS

श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि दुबई से लौटने पर एक महिला और उसका बच्चा मंकीपॉक्स से संक्रमित हो गए हैं। मंत्री के अनुसार, महिला को यह वायरस अपने पति के संपर्क में आने से हुआ। मां और बच्चे को इलाज के लिए राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान में भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि यदि उन्हें फफोले या कोई अन्य लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस द्वारा संक्रमण को वैश्विक आपातकाल घोषित किए जाने के तीन महीने बाद पिछले साल नवंबर में श्रीलंका में मंकीपॉक्स वायरस के कारण होने वाले संक्रमण रोग के दो मामलों का पता चला था।


पाकिस्तान में बिजली बचाने के लिए रात आठ बजे बंद हो जाएंगे बाजार

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पाकिस्तान की संघीय और प्रांतीय सरकारों ने सर्वसम्मति से रात 8 बजे तक बाजार बंद करने का फैसला किया है। योजना मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि देश भर में ऊर्जा संरक्षण के प्रयासों के तहत यह फैसला किया गया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय आर्थिक परिषद (एनईसी) की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए इकबाल ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सिंध, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्रियों ने बैठक में भाग लिया, जबकि बलूचिस्तान के योजना मंत्री ने प्रांतीय सरकार का प्रतिनिधित्व किया। इकबाल ने कहा कि इस पहल से सालाना करीब एक अरब डॉलर की बचत हो सकती है।

हेलसिंकी में रूसी दूतावास के नौ कर्मचारी होंगे निष्कासित

फोटो: IANS
फोटो: IANS

फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में रूसी दूतावास में काम करने वाले नौ कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया जाएगा। फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली निनिस्तो और विदेश और सुरक्षा नीति पर मंत्रिस्तरीय समिति ने यह फैसला किया है। हेलसिंकी टाइम्स की रिपोर्ट में मंगलवार को जारी एक बयान के हवाले से कहा गया कि फिनिश सरकार ने कहा है कि कर्मचारियों को इसलिए निष्कासित किया जाएगा क्योंकि वो राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन का उल्लंघन कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय में रूस, पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया विभाग के महानिदेशक मारजा लिइवाला ने स्थानीय मीडिया को बताया कि निष्कासन निकट भविष्य में किया जाएगा लेकिन कोई समय सीमा नहीं दी। हेलसिंकी में रूसी दूतावास में 112 लोगों का स्टाफ है। कहा गया है कि इसमें से नौ कर्मचारी खुफिया अधिकारी हैं जो राजयनियक के तौर पर काम कर रहे हैं।


रिकॉर्ड 1.3 करोड़ चीनी छात्र दे रहे दुनिया की सबसे कठिन कॉलेज प्रवेश परीक्षा

फोटो: IANS
फोटो: IANS

चीन भर में लगभग 13 मिलियन (1.3 करोड़) युवा वयस्क इस वर्ष के कॉलेज प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे, जो 1977 में मैट्रिक के फिर से शुरू होने के बाद से एक रिकॉर्ड उच्च स्तर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को चीन के शिक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि इस साल आवेदकों की वास्तविक संख्या 12.91 मिलियन है, जो पिछले साल की तुलना में 980,000 अधिक है।

उम्मीदवारों की पसंद के विषयों के आधार पर परीक्षा दो से चार दिनों तक चलेगी। चीन की कॉलेज प्रवेश दर पिछले साल पहले ही बढ़कर 94 प्रतिशत हो गई, जबकि 1977 में यह केवल 5 प्रतिशत थी, जब देश में राष्ट्रीय कॉलेज प्रवेश परीक्षा फिर से शुरू हुई थी। लेकिन फिर भी, कॉलेज प्रवेश परीक्षा यानि गाओकाओ को व्यापक रूप से दुनिया की सबसे कठिन कॉलेज प्रवेश परीक्षा के रूप में मान्यता प्राप्त है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia