दुनिया: राष्ट्रपति पुतिन ने अपने वॉर मंत्रिमंडल में किया फेरबदल और जापान में एक दिन में कोरोना से 489 लोगों की मौत

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा फैसला लिया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने वॉर मंत्रिमंडल में एक बार फिर फेरबदल किया है। जापान इन दिनों कोरोना वायरस से अधिक प्रभावित है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस से 489 लोगों की मौत हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

जापान में एक दिन में कोरोना से 489 संक्रमितों की मौत

दुनिया: राष्ट्रपति पुतिन ने अपने वॉर मंत्रिमंडल में किया फेरबदल और जापान में एक दिन में कोरोना से 489 लोगों की मौत

दुनिया के कई देश वर्तमान में कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। जापान इन दिनों कोरोना वायरस से अधिक प्रभावित है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस से 489 लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, जापान कोरोना वायरस की आठवीं लहर का सामना कर रहा है। जापान में एक दिन में 185,472 नये केस दर्ज किए गए हैं जोकि बुधवार की तुलना में 13,401 कम हैं। वहीं टोक्यो एक दिन में 13,427 नए मामले दर्ज किए गए हैं जोकि बीते कल की तुलना में 3,345 कम हैं।

जापान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस से संबंधित मौतों की संख्या देश भर में रिकॉर्ड तोड़ 489 है। टोक्यो में गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 49 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, देशभर में गंभीर लक्षणों वाले मरीजों की संख्या 697 है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने वॉर मंत्रिमंडल में फेरबदल किया

दुनिया: राष्ट्रपति पुतिन ने अपने वॉर मंत्रिमंडल में किया फेरबदल और जापान में एक दिन में कोरोना से 489 लोगों की मौत

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा फैसला लिया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने वॉर मंत्रिमंडल में एक बार फिर फेरबदल किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति ने बुधवार को सर्गेई सुरोविकिन को यूक्रेन में रूस के युद्ध के प्रमुख के रूप में उनकी भूमिका से केवल तीन महीने की नौकरी से हटा दिया गया है और उनकी जगह जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव को नियुक्त किया है। लेकिन आलोचकों ने मास्को की सैन्य असफलताओं के लिए उन्हें पहले ही दोषी ठहराया है।

रिपोर्ट के अनुसार, जनरल सर्गेई सुरोविकिन को बीते साल 8 अक्टूबर को रूस के समग्र सैन्य कमांडर के रूप में नामित किया गया था। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबकि, राष्ट्रपित पुतिन ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर अपने एक डिप्टी प्रधानमंत्री को भी अपमानित किया।


नये साल की शुरूआत में चीनी विदेश मंत्री अफ्रीका की यात्रा पर

दुनिया: राष्ट्रपति पुतिन ने अपने वॉर मंत्रिमंडल में किया फेरबदल और जापान में एक दिन में कोरोना से 489 लोगों की मौत

चीन के नये विदेश मंत्री छिन कांग इन दिनों अफ्रीका की यात्रा पर हैं। पिछले 33 सालों से चीन के विदेश मंत्री हमेशा अफ्रीका को अपनी नये साल की पहली विदेश यात्रा का पड़ाव चुनते रहे हैं। इथियोपिया की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने कई सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये। छिन कांग ने कहा कि चीनी पक्ष अफ्रीकी होर्न के शांतिपूर्ण विकास को बढ़ाने के लिए सक्रिय योगदान देना चाहता है।

ध्यान रहे पिछले साल की शुरूआत में चीन ने अफ्रीकी होर्न के शांतिपूर्ण विकास का विचार रखा। इस का उद्देश्य अफ्रिकी होर्न स्थित देशों को बड़े देशों के भू-राजनीतिक संघर्ष से छुटकारा दिलाने में मदद देना है। इस सुझाव को उस क्षेत्र देशों की सकारात्मिक प्रतिक्रिया मिली है।

पीटीआई सेना प्रमुख को 'दबाव' की रणनीति के बारे में बताएगी

दुनिया: राष्ट्रपति पुतिन ने अपने वॉर मंत्रिमंडल में किया फेरबदल और जापान में एक दिन में कोरोना से 489 लोगों की मौत

 पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने घोषणा की है कि वह सेना में कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल की जा रही दबाव की रणनीति के खिलाफ सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर के पास शिकायत दर्ज कराएगी। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने कहा कि पार्टी सेना प्रमुख को सूचित करेगी कि उनके कुछ सहयोगी निजी नंबरों से कॉल कर पार्टी एमपीए (मेंबर ऑफ प्रोविंसियल एसेंबली) पर दबाव बना रहे थे।

पॉलिटिकल इंजीनियरिंग में प्रतिष्ठान की कथित संलिप्तता का जिक्र करते हुए फवाद चौधरी ने कहा, राज्य के संस्थानों का सभी पार्टियों के साथ कामकाजी संबंध होना चाहिए।


यूरेनियम पैकेज पाकिस्तान से नहीं भेजा गया था: विदेश कार्यालय

दुनिया: राष्ट्रपति पुतिन ने अपने वॉर मंत्रिमंडल में किया फेरबदल और जापान में एक दिन में कोरोना से 489 लोगों की मौत

 पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने गुरुवार को यूके मीडिया की उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर जब्त किए गए यूरेनियम पैकेज को पाकिस्तान से लाया गया था। जियो न्यूज ने बताया कि- बुधवार को, ब्रिटिश पुलिस ने खुलासा किया कि पिछले महीने हीथ्रो हवाई अड्डे पर आए एक पैकेज में यूरेनियम की बहुत कम मात्रा पाई गई थी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए कोई जोखिम नहीं था, और जिन खेपों की पहचान की गई थी, उनमें बहुत कम मात्रा में दूषित सामग्री शामिल थी।

लंदन पुलिस के काउंटर टेररिज्म कमांड के प्रमुख रिचर्ड स्मिथ ने कहा कि 29 दिसंबर को नियमित स्कैनिंग के दौरान पकड़ी गई रेडियोधर्मी सामग्री की मात्रा बहुत कम थी और विशेषज्ञों द्वारा इसका आकलन किया गया था कि इससे कोई खतरा नहीं है। बाद में, द सन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि पैकेज ब्रिटेन स्थित ईरानी नागरिकों को भेजा जा रहा था और यह पाकिस्तान से आया था। इसे ईरानियों के स्वामित्व वाले लंदन स्थित व्यवसाय के लिए भेजा गया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia