दुनिया की 5 बड़ी खबरें: इस डर की वजह से संयुक्त राष्ट्र की शरण में पाक, ईरानी कमांडर की हत्या के बाद युद्ध जैसे हालात

पाकिस्तान ने कहा है कि उसने वैश्विक संस्थाओं और सहयोगियों को ‘भारत से उत्पन्न खतरे’ के बारे में सचेत कर दिया है। भारत ने कहा है कि अमेरिका द्वारा वरिष्ठ ईरानी सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या से मध्य पूर्व की स्थिति आगे और अधिक नहीं बिगड़नी चाहिए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

'ईरानी कमांडर की हत्या से स्थिति और नहीं बिगड़नी नहीं चाहिए'

भारत ने कहा है कि अमेरिका द्वारा वरिष्ठ ईरानी सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या से मध्य पूर्व की स्थिति आगे और अधिक नहीं बिगड़नी चाहिए। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "तनाव में वृद्धि ने दुनिया को सशंकित किया है। इस क्षेत्र में शांति, स्थिरता व सुरक्षा भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह जरूरी है कि स्थिति आगे बिगड़े नहीं। भारत ने लगातार संयम बनाए रखने का समर्थन किया है और ऐसा करना जारी रखेगा।"

पाकिस्तान : विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी से रोका

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी व देश के सबसे बड़े शहर कराची में स्थित विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल के नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि विद्यार्थियों को इस्लाम और पाकिस्तान की विचारधारा के खिलाफ टिप्पणी से दूर रहना चाहिए। 'द न्यूज' की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि कराची यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी सलाहकार डॉ. सैयद आसिम अली ने एक बयान में बताया कि दिशा-निर्देश में यह भी शामिल है कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की प्रशासनिक गतिविधियों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।


'डरे' पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद को भारत के खिलाफ पत्र भेजा

पाकिस्तान ने कहा है कि उसने वैश्विक संस्थाओं और सहयोगियों को 'भारत से उत्पन्न खतरे' के बारे में सचेत कर दिया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आएशा फारूकी ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरेस और सुरक्षा परिषद अध्यक्ष केली क्राफ्ट को पत्र लिखकर विस्तार से बताया है कि 'नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की तैनाती और संघर्षविराम उल्लंघन की लगातार बढ़ती घटनाओं ने पाकिस्तान के लिए खतरा पैदा कर दिया है।' फारूकी ने कहा, "हमने अपनी चिंताओं और डर को अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ-साथ अपने दोस्तों के साथ साझा किया है।"

सेना प्रमुख सेवा विस्तार मामले में न्यायपालिका ने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया : इमरान

सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार मामले में अदालत में हुई किरकिरी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का दुख सामने आया है। इसका संकेत उनके इस बयान से मिला है कि सैन्य प्रमुख के सेवा विस्तार के मामले में देश की न्यायपालिका ने अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए कार्यपालिका के काम में दखल दिया है। हालांकि, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इमरान सरकार ने सैन्य प्रमुख सेवा विस्तार मामले में जरूरी कानूनी बदलावों की शुरुआत कर दी है लेकिन इसके साथ ही उसने सुप्रीम कोर्ट में सेवा विस्तार मामले में पुनर्विचार याचिका भी दायर की है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इमरान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।


सऊदी ने कंदील बलूच के भाई को पाकिस्तान को सौंपा

सऊदी अरब ने पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलूच के भाई को इस्लामाबाद में अधिकारियों को सौंप दिया है, जो कंदील की हत्या में एक फरार संदिग्ध था। द न्यूज इंटरनेशनल की रपट के अनुसार, गुरुवार को अरब मीडिया की रपटों में कहा गया है कि सऊदी अरब में इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गनाइजेशन (इंटरपोल) सेल ने मुजफ्फर इकबाल को गिरफ्तार किया था। जब उन्हें एक विशेष मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, तो उन्होंने अपनी बहन की ड्रगिंग और हत्या करने का रिकॉर्ड दर्ज किया। पाकिस्तानी सरकार द्वारा 2016 में सऊदी अरब से किए अनुरोध के आधार पर गिरफ्तारी की गई, क्योंकि उस समय इकबाल सऊदी में रह रहा था। इकबाल पर कंदील की हत्या को अंजाम देने में सहायता करने और उसकी हत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia