दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिका-ईरान तनाव का पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा खामियाजा, इस्लामाबाद भेजे गए 4 लाख पोलियो मार्कर

पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन में सांसदों ने आशंका जताई कि बगदाद में हुए अमेरिकी हवाई हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद वाशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव बढ़ने का पाकिस्तान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

फोटो: सोशसल मीडिया
फोटो: सोशसल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ननकाना साहिब को नहीं पहुंचा नुकसान, खबरें झूठी : पाकिस्तान

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ननकाना साहिब में शुक्रवार की घटना में गुरुद्वारे को कहीं से भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मंत्रालय ने गुरुद्वारे को नुकसान पहुंचाए जाने की खबरों को झूठी व शरारतपूर्ण बताया है। मंत्रालय का कहना है कि यह घटना महज एक चाय की दुकान पर हुई कहासुनी के बाद घटी, जिसे बाद में सांप्रदायिक रंग दे दिया गया। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "पंजाब के प्रांतीय अधिकारियों ने सूचित किया है कि ननकाना साहिब शहर में दो मुस्लिम समूहों के बीच हाथापाई हुई थी।" बयान के अनुसार, "चाय के स्टॉल पर एक मामूली बात पर विवाद हो गया। जिला प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो अब हिरासत में है।"

इस्लामाबाद ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता को गंभीर खतरा बताया

बगदाद पर अमेरिकी हवाई हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद इस्लामाबाद ने सावधानीपूर्वक एक बयान जारी किया है, जिसमें मध्य-पूर्व में हाल के घटनाक्रमों के साथ गहरी चिंता व्यक्त की गई है और क्षेत्र में शांति व स्थिरता को गंभीर खतरा बताया गया है। विदेश कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में हालांकि ईरान के जनरल सुलेमानी की हत्या का स्पष्ट रूप से जिक्र नहीं किया गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए सम्मान, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल सिद्धांत हैं, जिनका पालन किया जाना चाहिए। एकतरफा कार्रवाई और बल के उपयोग से बचना भी महत्वपूर्ण है।"


भारत से इस्लामाबाद भेजे गए 4 लाख पोलियो मार्कर

भारत से 108,000 डॉलर मूल्य के करीब चार लाख पोलियो मार्कर इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचाए गए। पाकिस्तान के स्वास्थ मंत्रालय ने यह जानकारी दी। हाल ही में पाकिस्तान ने 14.2 लाख पोलियो मार्कर के लिए एक भारतीय कंपनी को एडवांस में 4 लाख डॉलर का भुगतान किया था। इस साल अगस्त से दोनों देशों के बीच व्यापार बंद है। निलंबन के बीच डब्ल्यूएचओ के प्री-क्वालिफाइड फिंगर मार्कर आयात करने के लिए सरकार ने सिर्फ एक बार के लिए अनुमति दी है।

अमेरिका-ईरान तनाव का पाकिस्तान पर पड़ेगा बुरा असर

पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन में सांसदों ने आशंका जताई कि बगदाद में हुए अमेरिकी हवाई हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद वाशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव बढ़ने का पाकिस्तान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर रजा रब्बानी ने कहा, "विदेश मंत्री को (अमेरिका-ईरान तनाव पर) नीतिगत बयान देने के लिए सदन में आना चाहिए और हमें यह भी सूचित करना चाहिए कि इस मामले में इस्लामाबाद का रुख क्या है।"

इसके अलावा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता एवं सदन में विपक्ष के नेता राजा जफरुल हक ने कहा कि विदेश मंत्री के लिए सीनेट में आना और सांसदों को मध्य-पूर्व की स्थिति पर विश्वास में लेना जरूरी है।


आस्ट्रेलिया : जंगल की आग के पीड़ितों को मुफ्त भोजन परोस रहा भारतीय रेस्तरां

ऑस्ट्रेलिया में स्थित एक भारतीय रेस्तरां के मालिक विक्टोरिया राज्य में जंगल में लगी आग से प्रभावित लोगों को मुफ्त में भोजन खिला रहे हैं। द डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंवलजीत सिंह और उनकी पत्नी कमलजीत कौर पूर्वी विक्टोरिया के बर्न्‍सडेल में देसी ग्रिल रेस्तरां के मालिक हैं, जहां आग ने घरों को नष्ट कर दिया और एक शख्स की मौत हुई है। दंपति और उनके कर्मचारी करी और चावल पका रहे हैं, जो मेलबर्न स्थित चैरिटी सिख वॉलंटियर्स ऑस्ट्रेलिया द्वारा अस्थायी आश्रय में रहने वालों को दिया जा रहा है। सिंह, छह साल से इलाके में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि उनके साथी आस्ट्रेलियाई लोगों की मदद करना उनका 'कर्तव्य' है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia