दुनिया की 5 बड़ी खबरें: सावधान! एरोसोल से कोविड-19 की तरह फैलता है टीबी और दक्षिण पश्चिम जापान में फटा

दक्षिण अफ्रीका के शोधकर्ताओं के अध्ययन के अनुसार, कोविड-19 की तरह, टीबी भी खांसी से ज्यादा वायरस से भरे एरोसोल से फैलता है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी जापान के क्यूशू क्षेत्र में माउंट एसो में बुधवार को एक विस्फोट की आवाज सुनी गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन और नेपाल के विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर बातचीत

चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने नेपाल के नये विदेश मंत्री डॉ. नारायण खड़का से फोन पर बातचीत की। बातचीत में वांग यी ने कहा कि चीन और नेपात दोनों मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं, साथ ही साझे भाग्य वाले विकासशील साझेदार भी हैं। दोनों देश एक दूसरे का सम्मान करते हैं और समान व्यवहार करते हैं। चीन नेपाल सरकार द्वारा एक चीन की नीति पर कायम रहने, चीन संबंधी केंद्रीय हितों और अहम मुद्दों पर चीन का ²ढ़ समर्थन करने की प्रशंसा करता है। चीन पहले की ही तरह नेपाल द्वारा देश की प्रभुसत्ता, स्वतंत्रता, प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने का समर्थन करता है।

वांग यी ने कहा कि गत वर्ष चीन और नेपाल ने हाथ मिलाकर महामारी का मुकाबला करते हैं और आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाते हैं। भविष्य में चीन नेपाल को वैक्सीन की सहायता देगा, नेपाल द्वारा चीन में वैक्सीन को खरीदने को सुविधा भी देगा। चीन नेपाल के साथ बेल्ट एंड रोड का सहनिर्माण करेगा, नेपाल के आर्थिक व सामाजिक विकास को मदद देगा।

कोविड प्रसार के बीच श्रीलंका ने अंतर्राज्यीय यात्रा प्रतिबंध का विस्तार किया

फोटो: IANS
फोटो: IANS

श्रीलंकाई अधिकारियों ने बुधवार को कोविड महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय यात्रा प्रतिबंध को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के सेना कमांडर जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने कहा कि एक प्रांत से दूसरे प्रांत में लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के निर्देश पर अंतर्राज्यीय यात्रा प्रतिबंध को बढ़ाया गया है।

सिल्वा ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक व्यवहार महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ लोग गैर-जिम्मेदार तरीके से व्यवहार कर रहे हैं और यात्रा प्रतिबंधों को और बढ़ाने का निर्णय स्थिति को देखते हुए लिया गया।


दक्षिण पश्चिम जापान में फटा ज्वालामुखी, अलर्ट जारी

फोटो: IANS
फोटो: IANS

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी जापान के क्यूशू क्षेत्र में माउंट एसो में बुधवार को एक विस्फोट की आवाज सुनी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने टोक्यो में संवाददाताओं से कहा कि इससे अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय अधिकारी यह पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं कि पहाड़ पर अभी भी कोई पर्वतारोही है या नहीं।

जेएमए के अनुसार, विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 11.43 बजे नंबर 1 नाकाडेक क्रेटर में हुआ। वहीं, कुमामोटो प्रान्त में पहाड़ से धुआं निकलते देखा गया। जेएमए ने कहा कि ज्वालामुखी की राख क्रेटर से 1 किमी से अधिक दूर तक फैल गई और लगभग 3,500 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच गई।

दमिश्क सेना बस विस्फोट में 13 लोगों की मौत

फोटो: IANS
फोटो: IANS

मध्य दमिश्क में बुधवार को सेना की एक बस पर हुए बम हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लोगों ने बुधवार तड़के एक शक्तिशाली विस्फोट की आवाज सुनी, जो बाद में सीरिया की राजधानी के मध्य में राष्ट्रपति ब्रिज के पास से गुजरने वाली एक सैन्य यात्री बस को निशाना बनाते हुए सड़क किनारे हुआ।

विस्फोट के बाद, एक बम दस्ते ने एक तीसरा विस्फोटक उपकरण पाया और उसे नष्ट कर दिया। इस बीच, राज्य समाचार एजेंसी ने स्थिति की जांच करने के लिए सैन्य कर्मियों के साथ एक जली हुई यात्री बस की तस्वीरें पोस्ट कीं।


एरोसोल से कोविड-19 की तरह फैलता है टीबी: अध्ययन

फोटो: IANS
फोटो: IANS

दक्षिण अफ्रीका के शोधकर्ताओं के अध्ययन के अनुसार, कोविड-19 की तरह, तपेदिक (टीबी) भी खांसी से ज्यादा वायरस से भरे एरोसोल से फैलता है। केप टाउन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने फेफड़े के स्वास्थ्य पर 52वें संघ विश्व सम्मेलन में अध्ययन के बारे में बताया जो 19-22 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है।

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टीम ने दिखाया कि एक संक्रमित व्यक्ति से निकलने वाले लगभग 90 प्रतिशत टीबी बैक्टीरिया को एरोसोल नामक छोटी बूंदों से जाया जा सकता है, जो तब बाहर निकालते हैं, जब कोई व्यक्ति गहरी सांस लेता है।

अध्ययन में हाल के निष्कर्षों में बताया गया कि सार्स-सीओवी-2, वायरस जो कोविड-19 का कारण बनता है। साथ ही अन्य जैसे मर्स-सीओवी, इन्फ्लूएंजा, खसरा और राइनोवायरस जो सामान्य सर्दी का कारण बनते हैं, सभी एयरोसोल के माध्यम से फैलते हैं और घर के अंदर की हवा में घंटों तक रुकते है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia