खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL- 2020 में डबल आर का जलवा और राशिद खान ने खोले विकेट वाले राज

लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को दबाव में लाने के लिए वह डॉट गेंदें डालने की कोशिश कर रहे थे। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के पास औरेंज कैप बरकरार है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा के पास पर्पल कैप पहुंच गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बल्लेबाजों को दबाव में लाने के लिए डॉट गेंद डाल रहा था : राशिद


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को दबाव में लाने के लिए वह डॉट गेंदें डालने की कोशिश कर रहे थे। राशिद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर लीग के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।

राशिद ने मैच के बाद अपने साथी अब्दुल समद के साथ बातचीत के दौरान कहा, " शुरू में जब मैंने अपनी पहली गेंद फेंकी, तो मैं इसे टर्न करा पा रहा था। इसलिए मैंने महसूस किया कि गेंद टर्न ले रही है और मैंने यह भी बताया कि गेंद ज्यादा टर्न ले रही है।"

उन्होंने कहा, " मैंने सिर्फ सही जगह पर गेंदबाजी करने की कोशिश की और दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए डॉट बॉल डालने की कोशिश की।"

औरेंज कैप राहुल के पास, रबादा के पास फिर आई पर्पल कैप


किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के पास औरेंज कैप बरकरार है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा के पास पर्पल कैप पहुंच गई है। राहुल ने चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस से औरेंज कैप ली थी जबकि रबादा ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से पर्पल कैप ली है। शमी से पहले रबादा के पास ही पर्पल कैप थी।

राहुल के पास पहले से ही औरेंज कैप मौजूद है जबकि रबादा को मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के बाद पर्पल कैप हासिल हुई है।

औरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है जबकि पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को। राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके तीन मैचों में 222 रन हो गए हैं।


लंका प्रीमियर लीग अब 21 नवंबर से शुरू होगी

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) टी-20 टूनामेंट के कार्यक्रमों में बदलाव किया है और अब 21 नवंबर से इसकी शुरुआत होगी, ताकि इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास क्वारंटाइन में रहने का समय मिल सके। एलपीएल की शुरुआत पहले 14 नवंबर से होनी थी। यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 13वें सीजन में खेल रहे खिलाड़ियों को भी इसमें खेलने का मौका मिल सके।

एसएलसी ने एलपीएल के टूर्नामेंट निदेशक रेविन विक्रमरत्ने के हवाले से कहा, "चूंकि आईपीएल 10 नवंबर तक चलेगा, इसलिए हमने सोचा कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले उन खिलाड़ियों के लिए कुछ समय रखी जाए, जो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एलपीएल में खेलना चाहते हैं।"

राहुल को दबाव में रखने की जरूरत : शेन बॉन्ड


मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी टीम आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच में विपक्षी टीम के कप्तान और शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को रोकना चाहेगी। राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके तीन मैचों में 222 रन हो गए हैं।

उनके पीछे उनकी ही टीम के मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ शतक जमाया था। मयंक राहुल से सिर्फ एक रन पीछे हैं। मुंबई को अपना अगला मैच गुरुवार को अबू धाबी में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलना है।


चोट के कारण फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से हटीं सेरेना


अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगी अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स चोट के कारण यहां जारी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से हट गई हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, तीन बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन सेरेना ने सोमवार को महिला एकल के अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन क्रिस्टि एहन को 7-6 (7-3) 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। छठी सीड सेरेना ने 74 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया था।

39 साल की सेरेना को दूसरे दौर में बुल्गारिया की टवेटाना पिरोनकोवा के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए बुधवार को कोर्ट पर उतरना था। सेरेना ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, " मुझे लगता है कि मुझे चार से छह सप्ताह तक बैठने और कुछ नहीं करने की जरूरत है। मुझे चलने में भी परेशानी हो रही है, इसलिए यह एक संकेत है कि मुझे ठीक होने की कोशिश करनी चाहिए।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia