IPL 15: मुंबई के खिलाफ जीत के 'चौके' पर राजस्थान की नजरें, 'रोहित ब्रिगेड' को भी पहली जीत की तलाश

मुंबई लगातार 8 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। जबकि राजस्थान ने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं। अब उसकी नजर जीत के चौके पर होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 2022 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी। आपको बता दें, मुंबई लगातार 8 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। जबकि राजस्थान ने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं।अब उसकी नजर जीत के चौके पर होगी।ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। राजस्‍थान रॉयल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा

इस मैच के दौरान रॉयल्स अपने आईपीएल विजेता कप्तान रहे शेन वॉर्न को श्रृद्धांजलि भी देंगे।वॉर्न का पिछले महीने थाईलैंड में निधन हो गया था।उनकी कप्तानी में रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल का पहला सत्र जीता था और टीम एक जीत के साथ उन्हें याद करना चाहेगी .

प्‍वाइंट्स टेबल के नजरिए से समझें तो शीर्ष टीमों में शुमार संजू सैमसन की टीम और हाशिए पर नजर आ रही रोहित एंड कंपनी के बीच है।राजस्‍थान ने अबतक खेले आठ में से छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि मु्ंबई को इतने ही मैच खेलने के बावजूद पहली जीत का इंतजार है।मुंबई का सफर प्‍लेऑफ की दौड़ से लगभग समाप्‍त हो चुका है।वहीं, राजस्‍थान अगले दौर में जाने की बड़ी दावेदार के रूप में देखी जा रही है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर, रेसी वान डेर डुसेन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशाम, डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेद मैकॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia