IPL 2023 Final: महामुकाबले में चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस के बाद कहा कि बारिश की भविष्यवाणी के साथ हम पहले गेंदबाजी करेंगे।

महामुकाबले में चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला
महामुकाबले में चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला
user

नवजीवन डेस्क

अहमदाबाद में आईपीएल 2023 के महा-मुकाबले का आगाज हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

धोनी ने टॉस के बाद कहा कि बारिश की भविष्यवाणी के साथ हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच लंबे समय से ढकी हुई है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान यहां की पिच ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम काफी खुश हैं कि 20 ओवर का मैच खेलेंगे। हम पिछले मैच के स्क्वाड के साथ उतरेंगे।

धोनी ने आगे कहा- कल हम ड्रेसिंग रूम में थे। जहां बात कर रहे थे कि एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खेलना चाहते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी भीड़ को हुई। उम्मीद है कि हम उनका मनोरंजन कर पाएंगे।


वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा मैं भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेता, लेकिन मेरा दिल बल्लेबाजी करना चाहता था इसलिए मुझे टॉस हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमने कहा कि यह हमारे नियंत्रण से बाहर है। जो भी टीम बेहतर खेलेगी उसी के हाथ ट्रॉफी होगी। मुझे लड़कों को शांत रखना पसंद है और वे मुझे इसका प्रतिफल देते हैं। यह एक सपाट ट्रैक है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia