IPL 2023: वानखेड़े में आज धोनी के धुरंधरों का रोहित ब्रिगेड से सामना, जानें कौन किसको देगा पटखनी?

IPL में इन दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े देखें तो मुंबई इंडियंस की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले हुए हैं, इनमें CSK ने 15 और मुंबई इंडियंस ने 21 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2023 में आज भी दो मुकाबले होने हैं। इस सीजन का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3।30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरी ओर IPL 13 का 12वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7।30 बजे से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 12वें मैच की बात करें तो CSK ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर पहली जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरी तरफ MI ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उन्हें RCB के खिलाफ हार मिली है। IPL में इन दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े देखें तो मुंबई इंडियंस की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले हुए हैं, इनमें CSK ने 15 और मुंबई इंडियंस ने 21 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की बात करें तो यहां विकेट हमेशा से बल्लेबाजों की मददगार रही है। यहां घरेलू मैच हो, IPL हो या इंटरनेशनल मैच हो, जमकर रन बरसते हैं। वानखेड़े में हुए 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 9 बार 180+ स्कोर बना है। इनमें चार बार तो स्कोर 200 के पार भी गया है। यहां का टी20 इंटरनेशनल का सर्वोच्च स्कोर 240/3 है। IPL में भी इसी तरह की कहानी रही है। यहां की सपाट विकेट पर गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलती है। यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं और आउटफील्ड काफी तेज है।

वानखेड़े की पिच पर टॉस भी अहम भूमिका निभा सकता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। यहां हुए 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 मुकाबले चेज़ करने वाली टीम ने जीते हैं। IPL में भी ऐसा ही ट्रेंड रहा है। दूसरी पारी में औस के कारण गेंदबाजों को होने वाली परेशानी के चलते यहां टीमें पहली पारी में गेंदबाजी करना पसंद करती है।

दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ, नेहाल वढेरा, रितिक शोकीन, अर्शद खान, डुआन जेनसन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जैसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मढवाल।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अजय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महीश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia