IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ दिल्ली के लिए आज 'करो या मरो' का मुकाबला, प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की अंक तालिका की बात करें तो, सीएसके 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं दिल्ली आखिरी यानी 10वें स्थान पर हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन प्रिमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होगी। ये मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। लगातार 5 मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दूसरे पड़ाव में जबरदस्त वापसी करते हुए 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है और प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उसे अपना हर लीग मैच जीतना होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की अंक तालिका की बात करें तो, सीएसके 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम ने अपने 11 मैचों में 6 में जीत और 4 में हार का सामना किया है। हालांकि बारिश के कारण टीम का एक मैच ड्रा रहा है। वहीं दिल्ली की बात करें तो टीम ने अपरने 10 मैचों में 4 में जीत और 6 में हार का सामना किया है। वहीं सीएसके दूसरे स्थान पर और दिल्ली आखिरी यानी 10वें स्थान पर हैं।

चेन्‍नई और दिल्‍ली का हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 17 में चेन्‍नई तो 10 मुकाबले ही दिल्‍ली जीत सकी है। इस तरह अभी तक चेन्‍नई का पलड़ा भारी है। दिल्‍ली के लिए चेन्‍नई को उसके घराना आसान नहीं होगा।


पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2023 में अब तक एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों में से तीन में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी का औसत स्कोर 173 रहा है। स्पिनरों को इस पिच पर काफी मदद मिली है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा क्योंकि मौजूदा सत्र में दूधिया रोशनी में बड़े स्कोर का पीछा करना मुश्किल होता है।

चेन्‍नई के मौसम का हाल

एक्‍यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक, 10 मई को चेन्‍नई में मौसम खुशनुमा बना रहेगा। हालांकि आसमान में बादल जरूर छाए रहेंगे। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 28 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी व्‍यक्‍त की है। बुधवार को चेन्‍नई में न्‍यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।


दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, एमएस धोनी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, एम पथिराना।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, फिल सॉल्ट, मिचेल मार्श, रिले रोसोव, अक्षर पटेल, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia