IPL 15: गुजरात को मात देने उतरेगी CSK, 'टीम जडेजा' के लिए अहम होगा ये मैच, दोनों कप्तानों की भी होगी अग्नि परीक्षा

चेन्नई ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को सिर्फ एक ही जीत हासिल हुई है। वहीं गुजरात 5 में से 4 मुकाबले अपने नाम कर अंकतालिका में मजबूत स्थित के साथ मौजूद है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 15 के डबल हेडर में आज दूसरा मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच होगा। आईपीएल-2022 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा जो शाम 7।30 बजे से शुरू होगा। गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम जब आज आईपीएल (IPL) मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी तो यह दो नए कप्तान रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या के बीच उनके रणनीतिक कौशल की भी परीक्षा होगी।

दोनों कप्तान ही अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मशहूर हैं और दोनों ही भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन आज जब दोनों टीमें पिछले मैच की जीत की लय को बरकरार रखने के लिए एक दूसरे के सामने होंगी तो दोनों कप्तानों के बीच तकनीकी श्रेष्ठता की जंग भी होगी। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच 29 मार्च को सीजन का 29वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमों की बात करें तो चेन्नई ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को सिर्फ एक ही जीत हासिल हुई है। वहीं गुजरात 5 में से 4 मुकाबले अपने नाम कर अंकतालिका में मजबूत स्थित के साथ मौजूद है।

आपको ता दें, सीएसके ने इस सत्र में जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि मुंबई इंडियंस पंड्या को रिटेन नहीं कर सकी क्योंकि वह फिटनेस से जूझ रहे थे लेकिन गुजरात टाइटंस ने इस ऑलराउंडर को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा। वहीं पिच की बात करें तो बल्लेबाजी के लिए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ये पिच अच्छी है। स्पिन गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी और स्पिन भी देखने को मिलेगी। यहां पहली पारी में 165 – 175 रन एक अच्छा स्कोर होगा। इस पिच पर अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 2 बार टॉस जीतने वाली टीम ने मुकाबला जीत है। वहीं 3 बार टॉस हारने वाली टीम विजयी रही है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे , ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्षणा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia