IPL 14: तीसरे नेगेटिव टेस्ट के बाद दिल्ली टीम में शामिल हुए एनरिच नोत्र्जे, जानें फ्रेंचाइजी ने क्या कहा?

फ्रेंचाइजी ने कहा कि अब उसके सुपरस्टार पेसर एनरिच नोत्र्जे अब क्वारंटीन से बाहर हो चुके हैं। कोरोना के एक गलत पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद उनका तीन बार कोरोना जांच किया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

फोटो: IANS
i
user

आईएएनएस

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोत्र्जे ने तीसरे नेगेटिव टेस्ट के बाद अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ज्वाइन कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

फ्रेंचाइजी ने कहा कि अब उसके सुपरस्टार पेसर अब क्वारंटीन से बाहर हो चुके हैं। कोरोना के एक गलत पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद उनका तीन बार कोरोना जांच किया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। अब वह हमारे बायो बबल का हिस्सा हैं।

नोत्र्जे ने एक वीडियो में कहा, अंत में अपने कमरे से बाहर निकलकर और सभी को देखकर खुश हूं।, मैं प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उत्साहित हूं। मैं स्टेडियमों में पहुंचने के लिए उत्सुक हूं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia