IPL 2021, DC vs KKR: कोलकाता का टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला, दिल्ली की टीम में एक बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

फोटो: @IPL
फोटो: @IPL
user

नवजीवन डेस्क

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर और दिल्ली के बीच इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है।

केकेआर ने जहां इस मुकाबले के लिए टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है तो वहीं दिल्ली ने टॉम करेन की जगह मार्कस स्टोयनिस को अंतिम एकादश में जगह दी है।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, शिमरॉन हेत्मायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबादा, आवेश खान और एनरिच नॉर्त्जे।

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, शाकिब अल हसन, लॉकी फग्र्यूसन, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia