IPL 2023: लगातार दो फिफ्टी ठोकने वाले जेसन रॉय की ये हरकत BCCI को नहीं आई पसंद, ठोका इतना जुर्माना

आईपीएल ने एक बयान में कहा, रॉय ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज जेसन रॉय के खिलाफ मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगाया गया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रॉय ने आउट होने के बाद गुस्से में एक गिल्लियां गिरा दी थी। उन्होंने अपनी गलती मान ली। रॉय ने 29 गेंदों पर 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। आईपीएल ने एक बयान में कहा, रॉय ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी है।

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के दौरान आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया जिस वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेसन रॉय ने आउट होने के बाद जमीन पर गिरी बेल्स पर अपना बैट मारा था जिस वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया है। बता दें, केकेआर की पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर विजयकुमार वैशाक ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia