IPL 2023: निडर...जडेजा की धोनी से तुलना करते हुए सुनील गावस्कर ने कह दी बड़ी बात, लगी तारीफों की झड़ी

गावस्कर ने आईपीएल के आधिकारिक टीवी ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि अपने कप्तान की तरह जडेजा बिल्कुल निडर हैं। ग्रीन का कैच असंभव था जिसे उन्होंने संभव बना दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि आईपीएल 2023 के मैच में मुंबई इंडियंस पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा अपने कप्तान एमएस धोनी की तरह बिल्कुल निडर हैं। उनका कहना है कि कोई स्टार जडेजा की कितनी भी तारीफ कर ले, कम है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जडेजा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था। उन्होंने तीन विकेट (3/20) लिए और कैमरन ग्रीन का सनसनीखेज कैच लिया।

बाएं हाथ के स्पिनर ने अपनी योजनाओं का शानदार तरीके से निष्पादन किया। उन्होंने इशान किशन (32), कैमरून ग्रीन (12), और तिलक वर्मा (22) के बेशकीमती विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की रीढ़ तोड़ दी। उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों पर 2023 सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा जिससे सीएसके ने शनिवार की रात मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया। गावस्कर ने आईपीएल के आधिकारिक टीवी ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "अपने कप्तान की तरह जडेजा बिल्कुल निडर हैं। ग्रीन का कैच असंभव था जिसे उन्होंने संभव बना दिया।"


दूसरी ओर, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने जडेजा को सुपरहीरो कहा। हरभजन ने कहा, रवींद्र जडेजा सही मायने में सुपरहीरो हैं। वह कभी भी गेंद या बल्ले से मैच को अपनी टीम के पक्ष में कर सकते हैं। हर कोई कैमरून ग्रीन का कैच नहीं ले सकता। वह एक खास खिलाड़ी हैं। इस बीच, भारत के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने धोनी की सराहना करते हुए कहा कि सीएसके के कप्तान ने पिच का अच्छी तरह से आकलन कर सही चाल चली।

शास्त्री ने कहा कि एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के खिलाफ सेंटनर और जडेजा का बेहतरीन इस्तेमाल किया। चार बार की चैंपियन सीएसके बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने अगले आईपीएल 2023 मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।


इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का 12वां मैच शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें रवींद्र जडेजा ने 20 रन देकर तीन विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की वापसी कराई और इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों पर 2023 सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा जिससे चेन्नई सुपर किंग्स ने चिर प्रतिद्वंद्वी को उन्हीं की मांद में सात विकेट से हरा दिया।

जडेजा ने ईशान किशन (32), कैमरून ग्रीन (12), और तिलक वर्मा (22) के बेशकीमती स्कैल्प का दावा करने के लिए एक अच्छी लेंथ और लाइन फेंकी और सेंटनर ने संघर्षरत सूर्यकुमार के विकेट हासिल किए। यादव (1) और अरशद खान (2) और मिचेल सेंटनर और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 20 ओवरों में 157/8 के नीचे-बराबर पर रोक दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Apr 2023, 11:03 AM