IPL 2023: RR से बदला लेने को तैयार CSK, हार के हैट्रिक से बचने की रहेगी 'टीम सैमसन' की कोशिश

ये दूसरी बार होगा जब इस सीजन में दोनों टीमें भिड़ेंगी। इससे पहले दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी है और राजस्थान ने 3 रनों से जीत हासिल की थी। उस दौरान आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 175 रन बनाए थे और इसके जवाब में सीएसके ने 20 ओवरों में 172 रन ही बना सकी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने सामने होंगे। ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

 इस सीजन में दूसरी बार होगी भिड़ंत

आपको बता दें, ये दूसरी बार होगा जब इस सीजन में दोनों टीमें भिड़ेंगी। इससे पहले दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी है और राजस्थान ने 3 रनों से जीत हासिल की थी। उस दौरान आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 175 रन बनाए थे और इसके जवाब में सीएसके ने 20 ओवरों में 172 रन ही बना सकी थी और चीम को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है।

अब तक दोनों टीम 27 बार आमने-सामने आ चुकी है

आईपीएल इतिहास की बात करें तो इस साल का एक मैच मिलाकर दोनों टीम 27 बार आमने-सामने आ चुकी है। इसमें से आरआर ने 12 बार जीत और 15 बार हार का सामना किया है। वहीं सीएसके ने 15 मैचों में जीत और 12 मैचों में हार का सामना किया है।

पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें

पॉइंट्स टेबल पर सीएसके 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। दूसरी तरफ राजस्थान 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच अंकतालिका में, तो सिर्फ दो अंको का फांसला है।

पिच रिपोर्ट

सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यहां पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलती है।

मौसम का हाल

वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को जयपुर में बारिश की संभावना 38 फीसदी है। वहीं, सूर्यास्त होने के बाद भी 24 फीसदी गुंजाईश है कि बारिश हो।


दोनों टीमें इस प्रकार

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, एमएम अली, आरए जडेजा, एस दुबे, एसएसबी मगाला , एमएस धोनी (कप्तान) , टीयू देशपांडे, एम थीक्षणा, आकाश सिंह।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, केआर सेन, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, जोस बटलर, एसवी सैमसन (कप्तान), डीसी ज्यूरेल, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia