IPL 2023: धोनी आज रचेंगे एक और इतिहास, बतौर कप्तान CSK के लिए खेलेंगे 200वां मैच, जानें आंकड़े
धोनी ने अब तक सीएसके के लिए 199 आईपीएल मैच में कप्तानी की हैं। जिसमें 120 मैच में टीम को जीत मिली और 78 मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

आईपीएल में आज का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला है। यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सीएसके के कप्तान धोनी टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही एक नया इतिहास रच देंगे। यह आईपीएल में सीएसके के लिए बतौर कप्तान उनका 200वां मैच हैं।
धोनी ने अब तक सीएसके के लिए 199 आईपीएल मैच में कप्तानी की हैं। जिसमें 120 मैच में टीम को जीत मिली और 78 मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। उन्होंने बतौर कप्तान सीएसके को 4 बार आईपीएल ट्रॉफी भी जिताई हैं।
अगर इस सीजन की बात करें तो सीएसके ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं। उन्हें 2 मैच में जीत और 1 मुकाबले में हार मिली है। RR ने भी 3 मुकाबले खेले हैं और उन्हें भी 2 मैच में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
आज की मैच की बात करें तो IPL में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में CSK की टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। टीमों के बीच लीग में कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 15 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RR अब तक 12 मैच अपने नाम कर सकी है। बता दें कि पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था। इसे RR ने 5 विकेट से जीता था।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला और तुषार देशपांडे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia