IPL 2023 Final: आईपीएल का महामुकाबला आज, CSK और गुजरात टाइंटस के बीच जंग, पढ़ें क्या कहता है रिकॉर्ड

जिन दो टीमों ने आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत की था आज उन दोनों की बीच ही आखिरी मुकाबला भी खेला जाएगा। बता दें कि क्वालीफायर एक में चेन्नई ने गुजरात को बड़े अंतर से मात दी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2023 का आज समापन हो जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7.30 यह मुकाबला खेला जाएगा। जिन दो टीमों ने आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत की था आज उन दोनों की बीच ही आखिरी मुकाबला भी खेला जाएगा। बता दें कि क्वालीफायर एक में चेन्नई ने गुजरात को बड़े अंतर से मात दी थी। एक बार फिर आज दोनों टीम एक दूसरे के आमने सामने हैं।

गिल की फॉर्म और अहमदाबाद में गुजरात के रिकॉर्ड को देखें तो मेहमान टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो चेन्नई सुपर किंग्स का इस मैच में पलड़ा काफी भारी दिखाता है। आईपीएल इतिहास में अभी तक 9 बार ऐसा देखने को मिला है कि क्वालीफायर 1 में खेलने वाली टीमों के बीच में ही फाइनल मैच हुआ है।


इस हिसाब से देखें तो चेन्नई की टीम गुजरात से बहुत आगे दिखती है। दरअसल अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार 9 में 7 बार उसी टीम को फाइनल मुकाबले में जीत हासिल हुई है, जिसने क्वालीफायर 1 मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में गतविजेता गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।

पिछली सीजन की बात करूं तो ऐसा ही हुआ था। साल 2022 में खेले गए आईपीएल सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात और राजस्थान टीम के बीच में खेला गया था। इसमें गुजरात ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में सीधे जगह बना ली थी। इसके बाद फाइनल मैच में उनकी भिड़ंत फिर से राजस्थान से हुई थी और गुजरात ने जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया था।


चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स का इस मामले में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह साल 2011 के सीजन से अब तक 5 बार क्वालीफायर 1 मुकाबला खेलने के बाद फाइनल मैच भी उसी टीम से खेल चुके हैं। इसमें साल 2013 के क्वालीफायर 1 मुकाबले में उन्होंने मुंबई को मात तो दी थी, लेकिन फाइनल में उन्हें मुंबई से 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके अलावा साल 2011 चेन्नई ने क्वालीफायर 1 और फाइनल में आरसीबी को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया था। साल 2015 के सीजन में चेन्नई को मुंबई से क्वालीफायर 1 और फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

साल 2018 में चेन्नई ने हैदराबाद को क्वालीफायर 1 और फिर फाइनल मुकाबले में भी मात दी थी। साल 2019 के सीजन में मुंबई ने क्वालीफायर 1 और फाइनल दोनों में चेन्नई को मात दी थी। इस रिकॉर्ड के मुताबिक चेन्नई का पलड़ा भारी दिखता है, लेकिन अगर शुभमन गिल का बल्ला आज फिर से बोला तो गुजरात लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बन जाएंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia