IPL 2023: गुजरात ने विलियमसन के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान और गेल ने इन 2 खिलाड़ियों को लेकर की भविष्यवाणी

गुजरात टाइटंस ने विलियमसन के रिप्लेसमेंट में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को चुना है और क्रिस गेल ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि RCB के खिलाड़ी कोहली और डु प्लेसी इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

क्रिस गेल ने की बड़ी भविष्यवाणी, RCB के यह 2 खिलाड़ी इस सीजन में करेंगे जबरदस्त प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में विराट कोहली ने पहले ही मैच में शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया। उन्होंने कप्तान फॉफ डु प्लेसी के साथ शतकीय साझेदारी कर मुंबई के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, क्रिस गेल आईपीएल 2023 में विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी ने काफी प्रभावित हुए हैं। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा ‘हम सबको पता है कि फाफ डू प्लेसी एक क्लास बल्लेबाज हैं। वो एक बेहतरीन कप्तान और बेहतरीन प्लेयर हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में काफी रन बनाए हैं और ये उनके लिए नया नहीं है।’

क्रिस गेल ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ‘एक चीज तो तय है कि विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी एक दूसरे को अच्छी तरह से सपोर्ट करने वाले हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी तेजी से रन चुराने में माहिर हैं, यह दोनों आरसीबी के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

शेष घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, पंत से मिलना बढ़िया रहा: अक्षर पटेल

दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार रात गुजरात टाइटंस के हाथों आईपीएल मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने दिल्ली को162/8 के स्कोर पर रोकने के बाद 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली के उपकप्तान अक्षर पटेल ने कहा, "परिणाम के दूसरी तरफ रहना निराशाजनक था लेकिन चार साल बाद अपने प्रशंसकों के सामने खेलना बेहतरीन था। मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों को मैच में मजा आया होगा। उम्मीद करता हूं कि हम शेष घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" अक्षर ने साथ ही कहा कि दिल्ली की टीम एक इकाई के रूप में इकठ्ठा होने में कुछ समय लेगी। उन्होंने कहा, "यह टूर्नामेंट के शुरूआती दिन हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें अपने खेल के कई पहलुओं पर काम करने की जरूरत है। हम लम्बे समय बाद खेल रहे हैं इसलिए टीम को एक इकाई के रूप में इकठ्ठा होने में कुछ समय लगेगा। एक बार हमारा संयोजन काम करना शुरू कर देगा तो वह हमारे लिए अच्छा होगा।"

अपने एक हाथ से मारे गए छक्के के बारे में पूछने पर अक्षर ने कहा, "मैंने एक हाथ से छक्का मारने की कोई योजना नहीं बनायी थी। मैंने जब हाथ खोलने की कोशिश की तो मेरा निचला हाथ हट गया। हालांकि मैंने एक हाथ से छक्का मार दिया। मैंने ऋषभ से कहा कि यह एक हाथ का शॉट उनके लिए था। मैं अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं आगे भी दिल्ली के लिए ऐसा प्रदर्शन करना जारी रखूंगा।" आलराउंडर ने ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत से अपनी मुलाकात के बारे में भी बात की। अक्षर ने कहा, "ऋषभ से ड्रेसिंग रूम में मिलना शानदार रहा। गुजरात टीम के खिलाड़ी भी उनसे मिलने आये। उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ होंगे और किला कोटला में लौटेंगे तब हम दोनों एक हाथ का शॉट खेल सकेंगे।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

साई सुदर्शन ने अपनी पारी परफेक्ट अंदाज में खेली: अनिल कुंबले

पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने साई सुदर्शन की पारी की सराहना की है जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस ने मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। कुंबले ने कहा कि तमिलनाडु के बल्लेबाज ने अपनी पारी को परफेक्ट अंदाज में खेला। दिल्ली ने गुजरात को 163 रन का लक्ष्य दिया और गुजरात ने सुदर्शन की 48 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों से सजी नाबाद 62 रन की शानदार पारी की बदौलत 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 21 वर्षीय सुदर्शन ने डेविड मिलर के साथ 56 रन जोड़े। मिलर ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये। जियोसिनेमा के विशेषज्ञ कुंबले ने कहा, "वह एक संगठित खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाजी और स्विंग के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी। वह पहले मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आये थे और तुरंत प्रभाव छोड़ा।"

कुंबले ने कहा, "आज गुजरात के तीन विकेट गिर चुके थे। शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा और उनके कप्तान हार्दिक पांड्या जल्दी आउट हो चुके थे। ऐसे समय तमिलनाडु के दोनों बल्लेबाजों विजय शंकर और सुदर्शन ने एक साझेदारी बनायी। साई सुदर्शन ने अपनी पारी का परफेक्ट अंदाज में निर्माण किया।" इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल भी सुदर्शन की पारी से प्रभावित नजर आये। उन्होंने कहा, "सुदर्शन 21 साल के हैं। वह पिछले दो साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह तकनीकी रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी हैं। वह गेंद को मारने का प्रयास नहीं करते।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पहली पारी के दौरान जीटी के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन बुरी तरह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो अपनी चोट से उबर नहीं पाए और मैदान पर वापसी नहीं कर पाएं थे। वहीं गुजरात टाइटंस ने विलियमसन के रिप्लेसमेंट में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को चुना है। आपको बता दें कि श्रीलंका के टी20 कप्तान दासुन शनाका आईपीएल में अपना डेब्य़ू करने के लिए तैयार है। दरअसल, शनाका ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 187 के स्ट्राइक-रेट और 62 की औसत के साथ तीन पारियों में 124 रन बनाए थे। इसके अलावा वो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी है, जो गुजरात टाइटंस के लिए मध्य क्रम को संभाल सकते है और अपनी गेंदबाजी से विकेट लेकर भी दे सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia