IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के नाम का किया ऐलान, इस दिग्गज को मिली कमान, अक्षर पटेल बने उपकप्तान

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत के IPL 2023 के बाहर होने के बाद से ही डेविड वॉर्नर कप्तानी की रेस में सबसे आगे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2023 के लिए अपने नए कप्तान का एलान कर दिया है। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिल गई है। वहीं, अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। 

आपको बता दें, कप्तानी के विकल्पों में वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग और टीम प्रबंधन की पहली पसंद थे। कप्तान के ऐलान के साथ ही अब दिल्ली फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत के IPL 2023 में रिप्लेसमेंट का भी एलान करेगी। यह फैसला टीम के ट्रेनिंग कैंप खत्म होने के बाद लिया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत के IPL 2023 के बाहर होने के बाद से ही डेविड वॉर्नर कप्तानी की रेस में सबसे आगे थे। बता दें कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत दिसंबर के अंत में एक कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे, उन्हें कुछ सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है, जिसके चलते वह फिलहाल लंबे समय के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

डेविड वॉर्नर IPL मैचों को जीतने के मामले में पांचवें सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उन्होंने 69 मैचों में कप्तानी की है और अपनी टीमों को 35 मुकाबले जितवाए हैं। बतौर कप्तान वॉर्नर का बल्ला भी खूब चलता है। इन 69 मैचों में उन्होंने 47.33 की औसत और 142.28 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 2840 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 26 अर्धशतक भी जड़े हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia