IPL 2023: KKR ने शाकिब की जगह इंग्लैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल, पंजाब की टीम में भी बदलाव

नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर लंदन में पीठ की सर्जरी के कारण मौजूदा आईपीएल के शेष सत्र से बाहर हो चुके हैं जबकि बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन ने निजी कारणों से हटने का फैसला किया है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। पहले कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए और अब बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में केकेआर को अब दूसरे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ रहा है। बादशाह की टीम ने इंग्लैंड के जैसन रॉय को आईपीएल के शेष सत्र के लिए बुधवार को 2.8 करोड़ रुपये की कीमत पर अनुबंधित किया। रॉय का आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये था। दो बार की चैंपियन केकेआर विभिन्न कारणों से अपने कई खिलाड़ियों को गंवा चुकी है।

नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर लंदन में पीठ की सर्जरी के कारण मौजूदा आईपीएल के शेष सत्र से बाहर हो चुके हैं जबकि बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन ने निजी कारणों से हटने का फैसला किया है। 32 वर्षीय रॉय इससे पहले चार टीमों-केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लॉयंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में उनकी आखिरी उपस्थिति 2021 सत्र में थी जब उन्होंने सनराइजर्स के लिए पांच मैचों में एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाये थे।


उधर पंजाब किंग्स ने चोटिल राज बावा की जगह गुरनूर सिंह बरार को मौजूदा आईपीएल के शेष सत्र के लिए बुधवार को 20 लाख रुपये की कीमत पर अनुबंधित किया है। बावा ने पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के लिए दो मैच खेले थे और वह बाएं कंधे की चोट के कारण मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाजी आलराउंडर गुरनूर ने दिसम्बर 2022 में पंजाब के लिए अपना प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था। गुरनूर ने पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 107 रन बनाने के अलावा सात विकेट लिए हैं। पंजाब ने अपने पहले मैच में केकेआर को हराया था। पंजाब का बुधवार शाम को राजस्थान रॉयल्स से असम के गुवाहाटी में मुकाबला होगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia