IPL 2023, CSK vs LSG: बारिश के कारण चेन्नई और लखनऊ का मैच रद्द, दोनों को मिले एक-एक अंक

मैच में बारिश के कारण शुरू होने में पहले ही विलम्ब हो गया था। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाये थे कि बारिश आने से खेल रुक गया।

बारिश आने के बाद पिच को ढकते ग्राउंड स्टाफ
बारिश आने के बाद पिच को ढकते ग्राउंड स्टाफ
user

नवजीवन डेस्क

चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को आईपीएल मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

मैच में बारिश के कारण शुरू होने में पहले ही विलम्ब हो गया था। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाये थे कि बारिश आने से खेल रुक गया। इस दौरान आयुष बडोनी ने अर्धशतक लगाया। वहीं निकोलस पूरन ने 31 गेंद में 20 रन बनाए। इन दोनों ने 50 रन की साझेदारी कर लखनऊ की पारी को 120 रन के पार पहुंचाया।


शाम 5.57 बजे बारिश रुकी और मैदान से कवर्स हटाए गए। अभी मैच शुरू भी नहीं हो पाया था कि बारिश फिर शुरू हो गयी और मैदान को फिर कवर से ढक दिया गया। फिर लगातार बारिश होती रही। अंत में मैच को रद्द करने का ऐलान करना पड़ा। इसके बाद धोनी ड्रेसिंग रूम से बाहर आए। दर्शकों की तरफ हाथ लहराया। खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाए और पवेलिनय में चले गए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia