IPL 2023: CSK के हाथों मुंबई को फिर मिली मात, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची धोनी की टीम

चेन्नई की 11 मैचों में यह छठी जीत है और वह 13 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ मुम्बई को 10 मैचों में पांचवी हार का सामना करना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मथीशा पथिराना (15 रन पर तीन विकट) और दीपक चाहर (18 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुम्बई इंडियंस को शनिवार को आईपीएल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में छह विकेट से हराकर तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

पिछले दो मैचों में 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफल पीछा करने वाली मुम्बई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स की सटीक गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 139 रन का मामूली स्कोर ही बना सकी। चेन्नई ने आसान लक्ष्य का पीछा किया और 17.4 ओवर में चार विकेट पर 140 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की। चेन्नई ने 2010 के बाद अपने गढ़ में पहली बार मुंबई को हराया है।


चेन्नई की 11 मैचों में यह छठी जीत है और वह 13 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ मुम्बई को 10 मैचों में पांचवी हार का सामना करना पड़ा।

लक्ष्य मुश्किल नहीं था और ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। गायकवाड़ 16 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनकर पवेलियन लौटे। अम्बाती रायुडू ने 11 गेंदों में एक छक्के के सहारे 12 रन बनाये।


एक छोर पर जमकर खेल रहे कॉन्वे 42 गेंदों में चार चौकों की मदद से 44 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में 130 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरे और पूरा स्टेडियम तालियों के शोर से गूंज उठा। धोनी ने टीम के लिए विजयी रन बनाया। शिवम दुबे ने 18 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन ठोके। धोनी दो रन पर नाबाद रहे।

इससे पहले मुम्बई की तरफ से तीन बल्लेबाज नेहाल वढेरा 64, सूर्यकुमार यादव 26 और ट्रिस्टन स्टब्स 20 ही दहाई की संख्या में पहुंच सके। नेहाल ने 51 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में तीन चौके और स्टब्स ने 21 गेंदों में दो चौके लगाए।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और बार अपने गेंदबाजों का सटीक इस्तेमाल किया। पावरप्ले में उन्होंने पहली बार अपने तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई। वहीं मुश्किल समय में मथीशा पथिराना को खेलना तो किसी को भी भारी पड़ सकता है। मथीशा पथिराना ने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर तीन विकेट झटके। दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को दो-दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा के हिस्से में एक विकेट आया।

कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग में नहीं उतरना समझ से परे था। हालांकि उन्हें तीसरे नंबर के रूप में जल्द बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा और वह लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए। इस तरह रोहित ने आईपीएल में सर्वाधिक शून्य का रिकॉर्ड अपने नाम किया। अपने शीर्ष तीन विकेट तीसरे ओवर में मात्र 14 रन पर गंवाने के बाद मुम्बई की टीम वापसी नहीं कर पायी और नेहाल वढेरा के अर्धशतक से 139 तक पहुंच सकी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia