IPL 2023: राजस्थान से पिछली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी गुजरात, पहले स्थान पर कब्जे की रहेगी दोनों की कोशिश!

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में गुजरात 9 में से 6 मैच जीत कर अंक तालिका में सबसे ऊपर है। वहीं, संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान ने 9 में से 5 मैच जीते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आज होने वाला 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स (RR vs GT) के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम साढ़े 7 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें, इस मुकाबले में एक ओर जहां राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी तो वहीं गुजरात को हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे।

गौरतलब है कि हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जबकि राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले मुकाबले में मुंबई से हारी थी। लेकिन अब इस मैच दोनों टीमें इस उम्मीद में उतरेंगी की उन्हें जीत हासिल हो। अब यह देख पाना दिलचस्प होगा की मैच में कौन सी टीम किसपर भारी पड़ेगी।

एक नजर पॉइंट्स टेबल पर

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में गुजरात 9 में से 6 मैच जीत कर अंक तालिका में सबसे ऊपर है। वहीं, संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान ने 9 में से 5 मैच जीते हैं। इसी के साथ वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

हेड टू हेड

IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले को देखें तो राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 3 मैच गुजरात ने जीते हैं, जबकि महज 1 जीत राजस्थान की झोली में आ सकी है। हालांकि इस सीजन की बात की जाए तो IPL 2023 में ये दूसरी बार होगा जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी। इससे पहले आईपीएल के 23वें मुकाबले में दोनों की भिड़ंत हो चुकी है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को उन्हीं के घर में 3 विकेट से हराया था।


पिच रिपोर्ट

सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये गेंदबाज़ी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यहां पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलती है, जिसकी वजह से इस मैदान पर लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। जयपुर के स्टेडियम में आईपीएल का औसत स्कोर 148 रन का रहता है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के इस होम ग्राउंड में आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 197 रन है, जो मेजबान टीम के ही नाम दर्ज है। वहीं, इस मैदान का लोवेस्ट स्कोर 92 रन है, जोकि मुंबई इंडियंस ने बनाया है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, होल्डर, चहल, बोल्ट, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन

गुजरात टाइटन्स: साहा, गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मो शमी, नूर अहमद, लिटिल

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia