IPL 2023: नए अंदाज में बेंगलुरु पहुंचे विराट, जानें कोहली का नया टैटू क्यों बना है चर्चा का विषय

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी टैटू के शौकीन हैं। उनके बदन पर कई टैटू देखे जा सकते हैं। विराट कोहली भी इसके शौक रखते हैं। उनके शरीर पर पहले से भी कई सारे टैटू बने हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने टीम में शामिल होने शनिवार को बेंगलुरु पहुंचे। आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वानी में तैयारियों में लगी हुई है। आरसीबी के खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ने लगे हैं। किंग कोहली एक नए अंदाज में बेंगलुरु पहुंचे हैं। अपने इस अंदाज के लिए वो आजकल चर्चा में भी हैं। दरअसल कोहली ने एक नया टैटू बनवाया है। उनका यह टैटू चर्चा में है। कोहली ने अपने दाहिने हाथ में टैटू गुदवाया है। लोग उनके टैटू को देखने के लिए उत्सुक दिखे।  

26 मार्च को आरसीबी का खास कार्यक्रम

बता दें कि आरसीबी की टीम 26 मार्च से अभ्यास शुरू करने वाली है। इस दिन आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन भी किया है। इस कार्यक्रम में मनोरंजन जगत से जुड़े कई बड़े नाम परफॉर्मेंस करने वाले हैं। सोनू निगम, तुलसी कुमार समेत कई बड़े गायक इस कार्यक्रम में प्रस्तुती देंगे। रविवार को होने वाले प्रोग्राम के लिए पूरी तैयारी हो गई है। आरसीबी के दूसरे खिलाड़ी भी बेंगलुरु पहुंचने लगे हैं। किंग कोहली भी शनिवारि को शहर में पहुंचे हैं और वो भी एक नए रंग में।


टैटू के शौकीन हैं कोहली

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी टैटू के शौकीन हैं। उनके बदन पर कई टैटू देखे जा सकते हैं। विराट कोहली भी इसके शौक रखते हैं। उनके शरीर पर पहले से भी कई सारे टैटू बने हुए हैं। कोहली के शरीर पर पहले 11 अलग अलग टैटू बने थे, ये उनका 12वां टैटू है जो उन्होंने अपने सीधे हाथ पर बनवाया है।

2 अप्रैल को पहला मुकाबला

आरसीबी की टीम अब तक आईपीएल की एक भी ट्राफी अपने नाम करने में कामयाब नहीं रही है। विराट ने बीते साल आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी जगह फाफ डुप्लेसिस कप्तानी कर रहे हैं। आरसीबी इस सत्र का पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। 2 अप्रैल को ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच केकेआर के साथ 6 अप्रैल को होगा।


आरसीबी की टीम में शामिल खिलाड़ी

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), राजन कुमार, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, वणिंदो हसारंगा, अनुज रावत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), फिन एलेन (विकेट कीपर), आकाश दीप, अविनाश सिंह, डेविड विली, हर्षल पटेल, हिमांशु शर्मा, जोश हेजलवुड, करण शर्मा, मनोज भडगे, मोहम्मद सिराज, रईस टप्लेस, सिद्धार्थ कौल, आर सोनू यादव

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia