IPL 2023: विराट कोहली ने शतक लगाते ही बनाया महारिकॉर्ड, सचिन-रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ये कारनामा

विराट कोहली के आईपीएल करियर का यह छठा शतक था और उन्होंने 63 गेंदों में 100 रनों की पारी खेलते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड (फोटो: @IPL)
विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड (फोटो: @IPL)
user

नवजीवन डेस्क

गुरुवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मैच नंबर 65 में विराट कोहली के शानदार शतक (63 रन पर 100 रन) और फाफ डु प्लेसिस के उम्दा अर्धशतक (47 रन पर 71 रन) की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को आठ विकेट से हरा दिया। विराट कोहली के आईपीएल करियर का यह छठा शतक था और उन्होंने 63 गेंदों में 100 रनों की पारी खेलते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

कोहली के शतक से बना ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इस शतक से आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना डाला। विराट कोहली IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा 6 शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली के अलावा वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम भी आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। आईपीएल के इतिहास में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे महान बल्लेबाज भी कभी ये महारिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं। विराट कोहली ने IPL में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 2 शतक और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 1-1 शतक लगाए हैं।


IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक

1. विराट कोहली (भारत) - 6 शतक

2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)  - 6 शतक

3. जोस बटलर (इंग्लैंड) - 5 शतक

4. केएल राहुल (भारत) - 4 शतक

5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 4 शतक

6. शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) - 4 शतक 

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

1. विराट कोहली (भारत) - 7162 रन

2. शिखर धवन (भारत) - 6600 रन

3. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 6311 रन

4. रोहित शर्मा (भारत) - 6136 रन

5. सुरेश रैना (भारत) - 5528 रन 

कल की मैच रिपोर्ट

विराट कोहली की शानदारी पारी की बदलौत आरसीबी 13 मैचों में 14 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई और प्लेऑफ की अपनी संभावनाओं को बढ़ा दिया। दूसरी ओर, एसआरएच 13 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे रही। जीत के लिए 187 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली शुरू से ही अच्छे फॉर्म में दिखे और चार साल के लंबे इंतजार के बाद शानदार शतक जड़ा। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस के साथ 172 रनों की विशाल ओपनिंग पार्टनरशिप की।

अपने शतक के बाद अगली ही डिलीवरी में कोहली 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों आउट हो गए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी कुछ कर दिया था।

हालांकि डु प्लेसिस को अगले ओवर में नटराजन ने आउट कर दिया, ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 5) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 4) की पसंद ने आरसीबी को चार गेंद शेष रहते जीत की रेखा पर ले लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत धीमी रही, क्योंकि आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और वेन पार्नेल ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को कसी हुई पकड़ पर रखा।

एसआरएच को पार्नेल के दूसरे ओवर में कुछ गति मिली, जिसमें सलामी बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाज को 16 रन पर आउट कर दिया। हालांकि, न्यूजीलैंड के स्पिनर ब्रेसवेल ने अपने पहले ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर स्कोरिंग रेट पर रोक लगा दी।

अभिषेक (11) कट शॉट खेलते हुए आउट हो गए, जबकि त्रिपाठी (15) कैच के लिए शॉर्ट फाइन-लेग पर अपना शॉट लपका, जिससे एसआरएच 4.3 ओवर के बाद 28/2 पर आ गया।

एसआरएच प्रबंधन की ओर से फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज क्लासेन ने अपने आक्रामक रवैये को जारी रखा, जिससे चौकों और छक्कों की झड़ी लग गई।

दूसरी ओर, कप्तान एडेन मार्कराम दूसरे छोर से शो का आनंद ले रहे थे और खुशी से दूसरी फिउड खेल रहे थे, क्योंकि एसआरएच 10 ओवर के बाद 81/2 पर पहुंच गया।

अगले ही ओवर में क्लासेन ने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा पर छक्का जड़ा और कुछ सिंगल लेकर सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आरसीबी को एक विकेट की सख्त जरूरत थी और वह शाहबाज अहमद थे, जिन्होंने मार्कराम को हटाकर 76 रन की साझेदारी तोड़ी।

मार्कराम का विकेट लेने के बावजूद आरसीबी को कोई राहत नहीं मिली और नए बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी पहली ही गेंद से अच्छी लय में दिखे, जिसका उन्होंने सामना किया। कुछ गेम गंवाने के बाद टीम में वापसी करने वाले ब्रुक ने छक्के और चौके लगाने के लिए कुछ बेहतरीन शॉट खेले। दूसरी ओर, क्लासेन रुकने के मूड में नहीं थे और आरसीबी के गेंदबाजों को 15 ओवर के बाद एसआरएच के साथ 133/3 तक ले गए।

17वें ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस द्वारा शाहबाज को लाने का फैसला उल्टा पड़ गया, क्योंकि क्लासेन और ब्रूक दोनों ने उन्हें 19 रन पर आउट कर दिया। पार्नेल ने अपने ओवर में सिर्फ 7 रन देकर आरसीबी को बड़ी राहत दी।

क्लासेन ने अंत में हर्षल की खराब गेंद पर सीधा छक्का जड़ा और 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे सिराज ने एक शानदार ओवर फेंका, सिर्फ 4 रन दिए और ग्लेन फिलिप्स का विकेट लेकर सनराइजर्स को 20 ओवरों में 186-5 पर रोक दिया।

संक्षिप्त स्कोर :

सनराइजर्स हैदराबाद 186/5 20 ओवर में (हेनरिक क्लासेन 104, हैरी ब्रुक 27, एम ब्रेसवेल 2-13) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.2 ओवर में 187/2 (विराट कोहली 100, फाफ डु प्लेसिस 71, टी नटराजन 1-34) आठ विकेट से हराया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia