IPL 2023: जहीर खान ने की KKR की गेंजबाजी की जमकर तारीफ, कहा- स्पिन गेंदबाजी है उनकी ताकत

जहीर खान ने केकेआर के स्पिन विभाग की जमकर सराहना की है। जहीर ने कहा, "पहले आप कोई योजना बनाते हैं और फिर उसका मैदान पर परिणाम देखते हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कोलकाता नाईट राइडर्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 21 रन की महत्वपूर्ण जीत हासिल की। केकेआर ने 20 ओवर में 200 रन बनाये और मुम्बई को आठ विकेट पर 179 रन पर रोक दिया। वरुण चक्रवर्ती (3/27), आंद्रे रसल (2/29) और सुयश शर्मा (2/30) ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

जियोसिनेमा के आईपीएल विशेषज्ञ जहीर खान ने केकेआर के स्पिन विभाग की जमकर सराहना की है। जहीर ने कहा, "पहले आप कोई योजना बनाते हैं और फिर उसका मैदान पर परिणाम देखते हैं। बेंगलुरु के खिलाफ केकेआर ने फैसला कर लिया था कि वे अपने स्पिनरों का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे। स्पिनरों ने अपना काम कर दिखाया। हालांकि इसके लिए आपके पास ऊंचे दर्जे के स्पिनर होने चाहिए। हमने एक चीज देखी है कि स्पिनर कोलकाता की ताकत है। वे अनुकूल परिस्थितियों में अपनी गेंदबाजी से मैच पर प्रभाव छोड़ते हैं।"

इंग्लैंड और केकेआर के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने हमवतन जैसन रॉय की सराहना करते हुए कहा, "वह शीर्ष क्रम में काफी प्रभावशाली हैं। उनके पास न केवल अपार ताकत है बल्कि क्लास भी है। जैसन ने मैच में शुरूआत में ही अपना प्रभाव छोड़ दिया था। उनका प्रदर्शन मैच में सबसे बड़ा अंतर था।"

मोर्गन स्पिनर चक्रवर्ती की गेंदबाजी से भी प्रभावित नजर आये। उन्होंने कहा, " पिछले मैच में उनका दिन नहीं था लेकिन आज उन्होंने 27 रन पर तीन विकेट लिए। उन्होंने विविधता के बजाये सटीकता पर काम किया और इसका उन्हें फायदा मिला।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia