IPL Qualifier 2: चेन्नई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज? जानें किसे मिलेगा फायदा

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का नेचर स्लो रहता है, यहां स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, वहीं बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज फाइनल की टिकट के लिए टक्कर होगी। दोनों ही टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ट्रॉफी के एक कदम करीब पहुंचने के लिए तैयार हैं। आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफायर 2 एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम और क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के बीच मैच खेला जाता है। इस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को इसी मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल खेलने उतरेगी।

राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना एलिमिनेटर मुकाबला चार विकेट से जीता। जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद मंगलवार को उसी स्थान पर केकेआर के खिलाफ 8 विकेट से हार गई थी। लीग चरण में दोनों टीमों के बीच हुआ मुक़ाबला शानदार रहा था जिसमें हैदराबाद को एक रन से जीत मिली थी। क्वालीफायर 2 में इन दोनों टीमों के बीच जो सबसे बड़ा अंतर है, वह है पावरप्ले का। हैदराबाद ने इस सीजन पावरप्ले में 11.48 की रन-रेट और लगभग 42 की औसत से रन बनाए हैं, जो किसी टीम द्वारा सबसे तेजी से बनाए गए रन हैं।

दूसरी ओर राजस्थान ने पावरप्ले में 8.59 की रन-रेट से रन बनाए हैं, जो इस सीजन पावरप्ले में किसी टीम की तीसरी सबसे धीमी बल्लेबाजी है। गेंदबाजी में मामला एकदम उलटा रहा है। राजस्थान ने इस सीजन पावरप्ले में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 24 विकेट चटकाए हैं और साथ ही उसने सबसे कम 8.03 की इकॉनमी से रन भी खर्च किए हैं। हैदराबाद ने पावरप्ले में चौथे सर्वाधिक 21 विकेट तो चटकाए हैं, लेकिन उन्होंने लगभग 9 रन प्रति ओवर खर्च भी किए हैं। यानी इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए पहले छह ओवर का खेल सबसे अहम रहेगा।

पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का नेचर स्लो रहता है, यहां स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, वहीं बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। इस मैदान पर पहली गेंद से बड़े-बड़े शॉट्स खेलना मुश्किल होता है, मगर बल्लेबाज समझदारी दिखाए तो वह टीम के लिए एक शानदार पारी खेल सकता है। क्रिकबज के अनुसार एसआरएच वर्सेस आरआर मुकाबला 7वीं पिच पर खेला जाएगा। यह पिच इस सीजन एक भी बार इस्तेमाल नहीं की गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पिच कैसा रंग दिखाती है। एमए चिदंबरम स्टेडियम का पहली पारी का औसतन स्कोर 164 का रहा है। पिछले 10 में से 7 मैच यहां टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीती है।

एसआरएच वर्सेस आरआर हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक आईपीएल के इतिहास में कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 10 मैच जीतकर एसआरएच ने मामूली सी बढ़त बनाई हुई है। वहीं आरआर के हाथ इस दौरान 9 जीत लगी है। यह आईपीएल 2024 में दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है, जब पहली बार इस सीजन एसआरएच और आरआर का आमना-सामना हुआ था तो हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 1 रन से हराया था।

संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, विजयकांत, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia