IPL: ईडन गार्डन्स में आज KKR और GT के बीच होगी कांटे की टक्कर! कोलकाता से पिछली हार का बदला लेगी गुजरात?

IPL 2023 में एक ओर जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात अंक तालिका पर 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2023 में आज दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस दोपहर करीब 3 बजे होगा।

आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच अब तक तीन ही मुक़ाबले हुए हैं, जहां कोलकोता को दो और गुजरात को एक मैच में जीत हासिल हुई है। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच पिछला मुक़ाबला काफ़ी रोचक था, जिसे आईपीएल इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। कोलकाता के रिंकू सिंह ने यश दयाल की आख़िरी पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को एक असंभव जीत दिलाई थी।

हेड टू हेड

एक ओर जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात अंक तालिका पर 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। आपको बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही मैच खेले गए हैं, जिनमें से दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता है।

पिच रिपोर्ट

डन गार्डंस के ऐतहासिक मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखे जाते हैं। यहां की पिच बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत मानी जाती है। स्टेडियम का आकार भी छोटा है, जो बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद रहता है। ऐसे में यह मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। हालांकि, इस पिच पर समय के साथ – साथ स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। यहां सभी टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं।

इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 80 मैच हुए है और इनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 34 मुकाबले जीते हैं, जबकि टारगेट चेस करने वाली टीम ने 45 बार सफलता मिली है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइजर्स- एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia