IPL 15 में आज कोलकाता की दिल्ली से भिड़ंत, 29 बार दोनों टीमों का हुआ है आमना-सामना, जानें कौन किस पर पड़ा भारी?

अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो आईपीएल में दिल्ली-कोलकाता के बीच 29 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 16 मुकाबलों में कोलकाता ने जीत दर्ज की है जबकि 13 मुकाबलों में दिल्ली ने जीत का परचम लहराया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL सीजन 15 का 19वां मुकाबला आज दिल्ली और कोलकाता की टीम के बीच होगा। आपको बता दें, ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के लिए अंक तालिका में टॉप पर चल रही केकेआर टीम से निपटना बड़ी चुनौती होगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स बेहतर प्रदर्शन कर रही है। केकेआर ने अबतक कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 मैचों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक कुल तीन मैचों में महज एक मैच ही जीत पाई है।

पंत और अय्यर दोनों को भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज थोड़ा दबाव महसूस कर रहा होगा क्योंकि उसकी टीम ने अभी तक महज एक ही मैच जीता है।

अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो आईपीएल में दिल्ली-कोलकाता के बीच 29 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 16 मुकाबलों में कोलकाता ने जीत दर्ज की है जबकि 13 मुकाबलों में दिल्ली ने जीत का परचम लहराया है। वहीं, पिछले सीजन में दोनों टीमें एक बार प्ले ऑफ में आमने-सामने थीं लेकिन तब कोलकाता नाईट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में, हेड-टू-हेड आँकड़ों में कोलकाता का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो तीन मैचों में कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों के प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नितीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिक डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्खिया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एंगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश धुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia