IPL 15: क्या आज खाता खोलेगी मुंबई? उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए CSK के 'सुपरकिंग्स' से मुंबई इंडियंस की भिड़ंत

चेन्नई 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है, वहीं मुंबई की बात करें तो 5 बार की चैंपियन मुंबई का अब तक खाता नहीं खुला है और टीम को सभी 6 मुकाबलों में हार मिली है। मुंबई 0 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग में आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का सामना रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। गत चैंपियन चेन्नई को इस सीजन में 6 मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है। चेन्नई 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है, वहीं मुंबई की बात करें तो 5 बार की चैंपियन मुंबई का अब तक खाता नहीं खुला है और टीम को सभी 6 मुकाबलों में हार मिली है। मुंबई 0 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है। आपको दोनों टीमों का नेट रन रेट काफी कम है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अपनी साख बचाने की कोशिश करेंगी।

आपको बता दें, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला मुंबई की डॉ।.डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और खेल 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। मुंबई के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म है, जिन्होंने छह मैचों में केवल 114 रन बनाए हैं। मुंबई को अगर लक्ष्य का पीछा करना है या पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाना है तो रोहित को बड़ी पारी खेलनी होगी।

युवा बल्लेबाज ईशान किशन भी अपनी 15.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत को सही साबित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने छह मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 191 रन बनाए हैं। डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन उन्हें मिलकर मध्य क्रम में जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। मुंबई के लिए बल्लेबाजी से अधिक गेंदबाजी चिंता का विषय है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को छोड़कर उसके अन्य गेंदबाजों ने अब तक लचर प्रदर्शन किया है. टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट, बासिल थम्पी या मुख्य स्पिनर मुरुगन अश्विन को अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

ये हैं दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कायरन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन.

चेन्नई सुपर किंग्स: रविंद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia