IPL 15 का दूसरा डबल हैडर आज, पहली जीत की तलाश में रोहित सेना, राजस्थान रोकेगी रास्ता?

पांच बार की चैंपियन मुंबई को पहली जीत की तलाश है तो वहीं पूर्व विजेता राजस्थान अपना विजय रथ जारी रखना चाहेगी। दोनों टीमें इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का दूसरा डबल हैडर आज है। यानी आज दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच की बात करें तो सीजन के 9वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर होगी, जो दोपहर 3.30 बजे से शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरे मैच में गुजरात का मुकाबला दिल्ली से होना है, ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

राजस्थान-मुंबई के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला

बात पहले मुकाबले की करें तो मुंबई और राजस्थान दोनों टीमें इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी। मुंबई और राजस्थान के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन मुंबई को पहली जीत की तलाश है तो वहीं पूर्व विजेता राजस्थान अपना विजय रथ जारी रखना चाहेगी। राजस्थान की टीम इस सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही है जबकि मुंबई की टीम सू्र्यकुमार के आने से और ताकतवर होगी। ऐसे में दोनों के बीच एक जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है।

राजस्थान टीम के पहले मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी में कप्तान सैमसन के अलावा जॉस बटलर, देवदत्त पाडिक्कल और शिमरोन हेटमायर से अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं टीम के गेंदबाजों का फॉर्म भी शानदार रहा। युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा की। राजस्थान टीम से दूसरे मुकाबले में इसी तरह के ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

मुंबई को बल्लेबाजी में करना होगा सुधार

दूसरी ओर मुंबई के लिए पहले मैच में ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया। हालांकि तिलक वर्मा और टिम डेविड ने छोटी लेकिन प्रभावशाली पारियां खेली। लेकिन अगर मुंबई को राजस्थान के खिलाफ मैच में जीत हासिल करनी है तो मध्यक्रम बल्लेबाजों को जिम्मेदारी दिखानी होगी।

पहले मुकाबले में मुंबई का गेंदबाजी अटैक भी खास प्रभाव नहीं डाल सका। टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3.2 ओवर में 43 रन देकर एक भी विकेट नहीं हासिल किया। वहीं डेनियल सैम्स ने 4 ओवर के स्पेल 57 रन लुटाए। हालांकि बेसिल थप्मी और मुरुगन अश्विन ने टीम को विकेट दिलाई लेकिन आईपीएल जैसे प्रतिद्वंद्वी टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए मुंबई को संतुलित गेंदबाजी अटैक का प्रदर्शन करना होगा।

संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डैनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, बेसिल थंपी

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia