IPL 2023: प्लेऑफ में बने रहने के लिए पंजाब को हर हाल में जीतना होगा आज का मैच, लाज बचाने उतरेगी दिल्ली!

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली सिर्फ 8 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स 12 पॉइंट्स बनाकर 8वें पायदान पर है। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आपस में भिड़ती हुई नज़र आएंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 66वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस से दिल्ली तो पहले ही बाहर हो चुकी है, ऐसे में टूर्नामेंट के आखिरी क्षण में दिल्ली अपनी लाज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं प्लेऑफ में बने रहने के लिए पंजाब की उम्मीदें अभी बरकरार है। ऐसे में पंजाब के लिए ये लगभग करो या मरो वाला मुकाबला होगा। आपको बता दें, ये मैच धर्मशाला में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

हेड टू हेड

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली सिर्फ 8 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स 12 पॉइंट्स बनाकर 8वें पायदान पर है। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आपस में भिड़ती हुई नज़र आएंगी। इससे पहले आईपीएल 2023 के 59वें मैच में पंजाब ने दिल्ली को 37 रन से धूल चटाई थी। इसके अलावा पंजाब और दिल्ली के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 31 मुकाबले हुए हैं। जिनमें से 15 मैच दिल्ली ने जीते हैं और 16 मुकाबले पंजाब ने अपने नाम किए हैं। वहीं, पिछली पांच भिड़त में दिल्ली ने पंजाब को चार मैचों में मात दी है।


धर्मशाला के मैदान पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। हालांकि, हिमाचल में स्थित इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात भी होती है और रनों का अंबार लगता है। पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच होने वाले मैच में ओस काफी अहम रोल अदा कर सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने पसंद करेगी।

क्या कहते हैं आंकड़े?

धर्मशाला में अब तक कुल 11 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है, तो 6 में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। इस मैदान पर 200 रन का लक्ष्य भी चेज हो चुका है। यानी आईपीएल 2023 का 64वां मैच काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, लियान लिविंग्स्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, सिकंदर रज़ा, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसो, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia