IPL 2023: मोहाली में जीत के इरादे से उतरेगी पंजाब की टीम, पिछली हार भुलाकर गुजरात भी करेगी जीत की कोशिश

PBKS ने IPL 2023 में शानदार शुरुआत करते हुए अब तक 2 मुकाबले जीते हैं और 1 हारा है। दूसरी ओर GT ने भी अब तक 2 मैच जीते हैं और 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने सामने होगी। आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज खेला जाएगा। वहीं 16वें सीजन में पंजाब के नए कप्तान शिखर धवन और जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या आमने-सामने होने वाले है।

PBKS ने IPL 2023 में शानदार शुरुआत करते हुए अब तक 2 मुकाबले जीते हैं और 1 हारा है। दूसरी ओर GT ने भी अब तक 2 मैच जीते हैं और 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के चार-चार अंक हैं। राजस्थान नेट रनरेट में बेहतर होने के कारण दूसरे पायदान पर है। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स पांचवें नंबर पर काबिज है।

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने अपनी पिछले मैच में शिकस्त खाई थी। वहीं गुजरात ने भी केकेआऱ के खिलाफ हार का सामना किया है। लेकिन इस दौरान टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्य़ा उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह राशिद खान को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। दोनों टीमें आईपीएल 2023 में काफी फॉर्म में नजर आ रही है। जहां शिखर धवन ने पिछले मैच में नाबाद 99 रनों का पारी खेली थी। वहीं जीटी के खिलाड़ियों ने अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।

हेड टू हेड

गुजरात टाइटंस ने पिछली बार आईपीएल 2022 में अपनी डेब्यू किया था और पहले सीजन में ही आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर लिया था। हालांकि पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पिछली सीजन दो बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से दोनों टीमों ने 1-1 मैच में जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार दोनों टीमों के खिलाड़ फॉर्म में नजर आ रहे है और मुकाबले में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

PBKS: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कर्रन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

GT: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, हार्दिक पांड्या (हार्दिक पांड्या), राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia