IPL 15: पंजाब के खिलाफ जीत का चौका लगाएगी हैदराबाद? जानें अंक तालिका में किस स्थान में हैं दोनों टीमें

6 अंक बटोरकर हैदराबाद की टीम अंकतालिका में 7वें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम भी अब तक खेले 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज कर 6 अंकों के साथ ही तीसरे पायदान पर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 15 में पहली दो हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बैक टू बैक तीन मैच जीतने के बाद आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। आज भी दो मैच होने हैं पहला मैच हैदराबाद और पंजाब के बीच होगा, वहीं शाम 7.30 बजे गुजरात और चेन्नई के बीच दूसरा मुकाबला होना है। पहले मुकाबले की बात करें को 6 अंक बटोरकर हैदराबाद की टीम अंकतालिका में 7वें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम भी अब तक खेले 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज कर 6 अंकों के साथ ही तीसरे पायदान पर है। टीम को हर जीत के बाद अगले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वह इस कड़ी को बदलने की कोशिश करेगी। पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी (DY Patil Sports Academy) में खेला जाएगा।

सनराइजर्स का बैटिंग ऑर्डर अब लय पकड़ चुका है। शुक्रवार को कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) कोलकाता के खिलाफ भले फ्लॉप हो गए. लेकिन युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और एडिन मार्करम (Aiden Markram) ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर टीम को 13 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। दूसरी ओर पंजाब किंग्स की अगर बात करें तो अब उसका भी टॉप ऑर्डर पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शानदार दिखा है. कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन दोनों ने ही मिलकर टीम को 10वें ओवर में ही 100 के करीब पहुंचा दिया था. मयंक ने 52, जबकि शिखर धवन ने 70 रन का योगदान दिया था।

दोनों टीमों के प्लेइंग 11

पंजाब: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जे सुचित / श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेनसन, उमरान मलिक, टी नटराजन

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia